
अवधनामा संवाददाता
सूरतगंज बाराबंकी (Suratganj Barabanki) । समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज पर सोमवार से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर वॉर्ड शुरू कर दिया गया। क्षेत्रीय विधायक शरद कुमार अवस्थी ने फीता काट कर वॉर्ड का शुभारम्भ किया। इसके बाद वार्ड में उपलब्ध कराए गए दों ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर का रोली चंदन कर शुरूआत की।
विधायक ने कहा कि ऑक्सीजन संकट के दौर में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर ने मरीजों के लिए संजीवनी का काम किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में समाज के सभी समर्थ लोगों को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। यही हमारी संस्कृति और संस्कार हैं। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता सेवा ही संगठन भाव से इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की सेवा में लगा हुआ है। सीएचसी अधीक्षक डॉ राजर्षि त्रिपाठी ने बताया कि ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर वह डिवाइस है, जो वातावरण की हवा से ऑक्सीजन जनरेट कर सकती है। ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर हवा से नाइट्रोजन को अलग करता है और ऑक्सीजन की अधिकता वाली गैस को बाहर निकालता है। ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीज इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। उद्घाटन के दौरान आशा वर्कर ने पुष्प वर्षा कर विधायक का स्वागत किया। इस मौके डा० ज्योति तिवारी,अपूर्वा शर्मा,डा० रिजवान,सौरभ तिवारी,बीरेन्द्र तिवारी प्रधान अनिल,सरोज वर्मा,राजू शुक्ला,शिव गोविन्द अवस्थी,राजू आदि तमाम लोग मौजूद रहे।