अवधनामा संवाददाता
नरैनी/बांदा। अब पुकारी स्कूल के बच्चें आकाश गंगा को निहारेंगे। गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्षेत्रीय विधायक ने खगोलीय प्रयोग शाला का उद्घाटन किया । साथ इस दौरान सभी बच्चो को शासन से प्राप्त किताबें भी अपने हाथों से वितरित की । क्षेत्र के पुकारी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आईसी आई सी आई फाउंडेशन द्वारा एस्ट्रोनॉमी लैब का निर्माण कराया गया है ।विधायक ओम मणी वर्मा ने फीता काटकर इसका विधिवत शुभारंभ किया । अपने संबोधन में कहा कि छोटी उम्र के बच्चे इस प्रयोगशाला के माध्यम से सौर मंडल में स्थिति चांद तारो सहित ग्रहों आदि की जानकारियां हासिल करेंगे । विधायक ने किताबों का वितरण करते हुए कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि शिक्षा सत्र के शुरुआत में ही समस्त छात्रों को समय से सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं । कार्यक्रम में मौजूद उपजिलाधिकारी आर जगत सांई (आईएएस) ने स्कूल के छात्रों से बात करते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ने की नसीहत दी । ग्राम प्रधान विजय कुमार मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार, आईसीआईसीआई के विकास अधिकारी दिलीप बाजपेई, कम्यूनिटी फेसिलेटर प्रियांशु राज व रामकरण , प्रधानाचार्य समसुन निशा , जफर अली सुनील कुमार आदि मौजूद रहे ।