लापता सिपाही का शव नहर में उतराता मिला

0
122

 

अवधनामा संवाददाता

सीतापुर। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में लापता सिपाही का शव नहर में उतराता हुआ मिला हैं। घटना लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के सूर्यकुंड इलाके की है। लहरपुर कोतवाली में तैनात आरक्षी संदीप मेहरा उत्तराखण्ड का निवासी था और वह 2017 बैच का आरक्षी था।
वह पहले कोतवाली नगर और फिर कोतवाली देहात में तैनात रहा है। उसके बाद विधानसभा चुनाव से पहले उनकी तैनाती लहरपुर कोतवाली इलाके में हुयी थी। आरक्षी संदीप मेहरा बीते 3 दिनों से लगातार कस्बे के बाहर स्थित शारदा सहायक नहर की पटरी पर बाइक से जाया करता था। कुछ घण्टे वहां बिताने के बाद वह वापस चला आया करता था, लेकिन सोमवार की रात जब वह निकला तो मंगलवार की सुबह तक वह वापस ही नही आया। स्थानीय लोगो ने नहर किनारे बाइक और कुछ कपड़े रखे हुए देखे। पुलिस ने मंगलवार को आरक्षी के कपड़े और बाइक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। बुधवार की दोपहर लहरपुर के सूर्यकुंड मंदिर के निकट से गुजरी नहर से उसका शव उतराते हुए मिला। पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि आरक्षी की मौत का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट खुल सकता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here