मुठभेड़ में बदमाश घायल , गिरफ्तार

0
188

अवधनामा संवाददाता

 

जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर , मछलीशहर एवं बदलापुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ में एक अन्तर जनपदीय बदमाष को गिरफ्तार किया गया है । मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर मे गोली लगी है। उसके कब्जे से एक पिस्टल , कारतूस ,लूट का छह हजार रूपया व एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि । थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर पुलिस चैकी सतहरिया के पास रात्रि गस्त पर थे कि प्रभारी निरीक्षक थाना

बदलापुर व थानाध्यक्ष मछली शहर आ गयेे कि तभी मुखबिर खास ने सूचना दिया कि दो मोटरसाइकिलों से पाँच बदमाश फतनपुर बाजार से सूरजापुर बाजार होकर मधुपुर के रास्ते होते हुए बीकासराय जाने वाले मार्ग से होकर पंवारा होते हुए मछली शहर की तरफ जाने वाले है। थोड़ी देर बाद मधुपुर की ओर से दो मोटरसाइकिल आती दिखाई दी जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो दोनो मोटरसाइकिलो पर बैठे हुए व्यक्तियो द्वारा फायरिंग किया जाने लगा पुलिस बल द्वारा बदमाशो को रोकने हेतु ललकारा गया तो दोनो मोटरसाकिलो पर पीछे बैठे व्यक्तियो द्वारा पुनः फायर किया गया और मोटरसाइकिल सवार भागने लगे कि पीछे चल रही मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी। गिरी हुई मोटरसाइकिल का चालक असलहा निकाल कर पुलिस पर फायर करने लगा पुलिस ने सर्विश पिस्टल से बदमाश की तरफ एक- एक राउंड फायर किया एक मोटर साइकिल गिरी पड़ी तथा एक बदमाश गिरा पड़ा कराहता दिखाई दिया उसे पकड़ लिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here