राज्यमंत्री का शिक्षक विधायक के लिए तूफानी जनसम्पर्क रहा तीसरे दिन भी जारी

0
250

अवधनामा संवाददाता

व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए खेल अत्यावश्यक : राज्यमंत्री

ललितपुर। राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने शुक्रवार को पाली में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन कर युवाओं को संबोधित किया और उन्हें खेल में निपुण बनने के लिए नियमित अभ्यास का मंत्र दिया जिला परिषद इंटर कॉलेज पाली के समीप के क्रिकेट प्रांगण में राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने किसान इंटर कॉलेज बिरधा, मायादेवी आवासीय विद्यालय बिरधा, सोनेलाल पटेल महाविद्यालय वर्धा, एमएसडी महाविद्यालय पाली, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पाली, सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज पाली, जिला परिषद इंटर कॉलेज पाली, के अध्यापकों के बीच जाकर झांसी प्रयागराज सीट से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी डा.बाबूलाल तिवारी के समर्थन में शिक्षकों से प्रथम वरीयता मत देने की अपील की। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष हरिराम निरंजन, किसान इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य राजकुमार शर्मा, धर्मेन्द्र चौहान, कालका प्रसाद अवस्थी, नरेंद्र ताम्रकार, गौरव पाराशर, करुणाकर शर्मा, राम नारायण मिश्र, रोहित यादव, आशीष चौरसिया सुनील नामदेव, मनोज चौरसिया, मोनू राय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here