Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurश्रीरामकथा स्थल का राज्यमंत्री ने किया निरीक्षण

श्रीरामकथा स्थल का राज्यमंत्री ने किया निरीक्षण

 

अवधनामा संवाददाता

अधिकारियों से ली व्यवस्थाओं की जानकारी
पूज्य महामण्डलेश्वर सतुआ बाबा, महन्त गंगादासजी व महन्त रामलखनदासजी रहे मौजूद
ललितपुर। शहर के चौकाबाग में होने वाले भव्य श्रीरामकथा की तैयारियां व्यापक स्तर पर चल रहीं हैं। श्रीरामकथा में देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को बैठकर कथा सुनने के लिए बेहतर व्यवस्थायें की जा रहीं हैं। श्रीरामकथा का रसपान श्रीरामकथा के मर्मज्ञ राष्ट्रीय संत पूज्य मोरारी बापू के श्रीमुख से कराया जायेगा। यह श्रीरामकथा तीस अप्रैल से शुरू होकर आठ मई तक अनवरत चलेगी। आयोजन में कई सांस्कृतिक और धार्मिक अनुष्ठान भी किये जायेंगे। चौकाबाग स्थित श्रीरामकथा का गुरूवार को उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ मन्नू कोरी ने निरीक्षण किया। इस दौरान पूज्य महामण्डलेश्वर संतोषदासजी महाराज सतुआ बाबा, श्रीनृसिंह मंदिर के महन्त गंगादासजी महाराज एवं श्रीतुवन सरकार के महन्त रामलखनदासजी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही।
निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने श्रीरामकथा स्थल पर बनायी जा रही व्यास पीठ को देखा, तो वहीं देश के कई राज्यों, जनपदों व सुदूर ग्रामीण अंचलों से आने वाले श्रद्धालुओं को बैठने, ठहरने एवं भण्डारे की व्यवस्थाओं को देखा। मौके पर उन्होंने तैयारियों को कर रहे लोगों से जानकारी भी प्राप्त की। पूज्य महामण्डलेश्वर सतुआ बाबा ने कहा कि इस श्रीरामकथा में देश के विभिन्न राज्यों व जनपदों से लोगों का आगमन होगा। साथ ही कई राज्यों के वीवीआईपी नेता, उद्योगपति भी शामिल होंगे। उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में कथा स्थल पहुंच कर श्रीरामकथा को सुनकर धर्मलाभ लें। निरीक्षण के दौरान बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड सदस्य प्रदीप चौबे, प्रेस क्लब (रजि.) अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, सहकारी बैंक सभापति हरीराम निरंजन, बब्बू राजा बुन्देला, धर्मेंद्र रावत, वी.के.सरदार, निखिल तिवारी, अजय नायक सिंदवाहा, वरिष्ठ पत्रकार अनूप मोदी, बृजेश पंथ, गिरीश पाठक सोनू के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular