अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत राज्य मंत्री अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
देवा तिराहा पर खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सीएन सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन्स आलोक कुमार पाठक द्वारा सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरुकता लाये जाने के उद्देश्य से “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” के तहत रैली को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। आमजन मानस को यातायात के नियमों/संकेतों के बारे मे जानकारी दी गयी एवं यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ ली गयी तत्पश्चात देवा तिराहा से सड़क सुरक्षा जागरुकता हेतु निकाली जा रही रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरुकता रैली के माध्यम से शीत ऋतु में सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों/घायलों की संख्या में कमी लाये जाने के उद्देश्य से 5ई(एजुकेशन, इनफोर्समेन्ट, इन्जीनियरिंग, इमरजेन्सी केयर और इनवायरमेंट)* पर फोकस कर आम जनमानस में यातायात/सड़क सुरक्षा नियमों का पालन जैसे सीट बेल्ट/हेलमेट पहनना, ओवर स्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन/ईयर फोन का प्रयोग न करना, नशे/नींद की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया।06