राज्यमंत्री, डीएम व एसपी ने झण्डी दिखाकर आग बुझाने व सेनेटाइजेशन के लिए फायर टेंडर वाहन किया रवाना

0
100

Minister of State, DM and SP flagged off a fire tender vehicle for fire extinguishing and sanitation

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर।(Lalitpur) जनपद में आग बुझाने एवं सेनेटाइजेशन कार्य के लिए फायर टेंडर वाहन को फायर स्टेशन कोतवाली से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान राज्यमंत्री मनोहरलाल, जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मौजूद रहे। इस अवसर पर बताया गया कि जनपद में वर्तमान समय में मात्र एक फायर स्टेशन कोतवाली ललितपुर में स्थापित है, जहां पर दो फायर टेंडर उपलब्ध है।

जनपद में फायर टेंडर की आवयकता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के विशेष प्रयासों से शासन स्तर पर पत्राचार करके जनपद की मांग के अनुरूप एक फायर टेंडर और प्राप्त कर लिया गया है। इसके साथ ही जनपद की अन्य तहसीलों (तालबेहट, महरौनी, मड़ावरा एव पाली) में जिलाधिकारी द्वारा भूमि उपलब्ध करायी गयी है। जिलाधिकारी के प्रयासों से शीघ्र ही जनपद की अन्य तहसीलों में भी फायर स्टेशन की स्थापना की जायेगी। इसी के साथ फायर स्टेशन ललितपुर कोतवाली परिसर में भी फायर स्टेशन स्थाई भवन का निर्माण किया जायेगा। वर्तमान में जनपद की तहसील तालबेहट एवं महरौनी में फायर की एक-एक गाड़ी उपलब्ध करा दी गई है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में आगजनी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने एवं सैनेटाईजेन के कार्य पूर्ण करने के लिए इस फायर टेंडर को आज हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जा रहा है। यहां पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोरोना के केस निरंतर बढ़ते जा रहे हैं, इस हेतु शासन द्वारा प्रतिदिन स्वच्छता, सैनेटाईजेन एवं फौगिंग कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। यह फायर टेंडर जनपद में सैनेटाईजेन का कार्य करेगी। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए भरशक प्रयास कर रही है। सरकार के उन प्रयासों को सफल बनाने हेतु जनपदवासी शासन-प्रशासन का सहयोग करते हुए उनके दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन करें और अपने घरों से अनावश्यक बाहर न निकलें। प्रत्येक समय मास्क व सोसल दूरी का पालन करें। इस दौरान चीफ फायर ऑफीसर डा.मतबूल हुसैन सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here