अवधनामा संवाददाता
मसौली बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सदेवा मे ब्लाक स्तरीय कृषि निवेश मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने क्षेत्र के 6 सैकड़ा किसानो को निशुल्क सरसो एव मसूर के बीज का वितरण किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि खेती और किसानी भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है जितना अधिक निवेश हम कृषि क्षेत्र में करेंगे उतना ही उत्पादन बढ़ेगा इससे देश की अधिकांश जनता खुशहाल होगी और देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा .
कृषि निवेश मेले के अंतर्गत खेती से संबंधित किसानों को विभिन्न प्रकार की जानकारी विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारियों के द्वारा प्रदान की गई। इसमें पराली प्रबंधन के विषय में एडीओ कृषि रामकृष्ण शुक्ल के द्वारा विस्तारपूर्वक किसानों को बताया गया राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने 6 सौ किसानो को बीज का वितरण किया।
इस मौक़े पर उपजिलाधिकारी मो0 शम्स तबरेज, खण्ड विकास अधिकारी मोनिका पाठक, डीओ कृषि, मण्डल अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पवन वर्मा लवकुश वर्मा अनिल वर्मा नन्हू वर्मा अवधेश रावत सुरेन्द्र वर्मा मनजीत सहित किसान बन्धु उपास्थित रहे।05