मृतक परिवारों से मिले प्रभारी मंत्री,12लाख रु की आर्थिक सहायता दी

0
31

गंगा नदी में अस्थि विसर्जन के दौरान तीन लोगों की मौत से पालपुर में शोक का माहौल

अस्थि विसर्जन के दौरान गंगा नदी में डुबने से मौत के शिकार हुए तीन लोगों के पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना का क्रम जारी है। मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और जिले के प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा ने पालपुर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और लोगों के आंसू पोंछे।
डी एम संजय चौहान और एम एल सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के साथ गांव पहुंचे प्रभारी मंत्री ने शासन की ओर से बारह लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।

रायबरेली के डलमऊ घाट पर अस्थि विसर्जन के दौरान हुए हादसे में मृतक चंद्र कुमार कौशल, बालचंद कौशल व आर्यंस कौशल के परिजनों को आज मा. प्रभारी मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह व जिलाधिकारी संजय चौहान ने उनके गांव पालपुर पहुंचकर मृतक चंद्र कुमार कौशल की पत्नी विजयलक्ष्मी तथा मृतक बालचंद कौशल व आर्यंस कौशल के परिजन सीमा को रुपए चार-चार लाख की सहायता राशि का चेक प्रदान करते हुए शासन स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित,जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी एवं पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और गांव वासी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here