23 व 24 को बदायूं क्लब में होगा मिलेट्स महोत्सव व प्रदर्शनी का आयोजन

0
15
जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मोत्सव 23 दिसंबर को किसान सम्मान दिवस एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम अंतर्गत दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव मिलेट रेसिपी कार्यक्रम तथा हस्तशिल्पी बन्धुओं द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी दिनांक 23 व 24 दिसंबर को बदायूं क्लब में पूर्वाह्न 11ः00 से आयोजित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर कृषि, पशुपालन, गाना, मत्स्य, उद्यान, रेशम विभागों तथा उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम एवं एनएफएसएम योजना अंतर्गत बाजरा, रागी, कोदी, सांगा फसलों पर क्रॉप कटिंग के आधार पर उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले कृषकों को सम्मानित किया जाएगा तथा हस्तशिल्पियों को भारत सरकार के प्रतिनिधि द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मिलेट्स को बढ़ावा देने एवं आम जनमानस को मिलेट्स के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मिलेट्स रेसिपी कार्यक्रम अंतर्गत प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट संचालको द्वारा मिलेट्स से तैयार खाद्य उत्पादों के स्टाल लगाए जाएंगे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here