पलामू में उग्रवादियों ने हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह के भाई की कंट्रक्शन कंपनी के तीन वाहन फूंके

0
150

झारखंड में पलामू जिले के सड़ेया गांव में बुधवार रात साढ़े 10 बजे उग्रवादियों ने हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह के भाई विनय कुमार सिंह की अभय कंस्ट्रक्शन कंपनी के तीन वाहन (दो ट्रैक्टर, एक जेसीबी) फूंक दिए। इस कंपनी के पास हैदरनगर थाना क्षेत्र में सड़क (सड़ेया-डंडिला मार्ग) निर्माण का ठेका है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने वारदात की पुष्टि की है।

हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो के नेतृत्व में टीम छानबीन कर रही है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वारदात को उग्रवादियों ने अंजाम दिया या अपराधियों ने। विधायक के भाई विनय कुमार सिंह का कहना है कि उन्हें उग्रवादी लगातार धमका रहे हैं। कई बार हुसैनाबाद और छतरपुर डीएसपी को सूचना दी गई। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन का कहना है कि इलाके में सर्च अभियान शुरू किया गया है। ठेकेदार ने दो दिन पहले मुंशी बदला था। हुसैनाबाद के एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, हुसैनाबाद व हैदरनगर थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल भेजा गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here