कच्ची दीवार गिरने से अधेड़ की मौत

0
157

अवधनामा संवाददाता

जाना बाजार- अयोध्या। हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गरौली गांव में बृहस्पतिवार की सुबह कच्ची दीवार गिरने से दबकर 55 वर्षीय हरिशंकर पुत्र सूर्य नारायण तिवारी की मौत हो गई । मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंचे हैदरगढ़ थाने के उपनिरीक्षक राहुल पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
ग्राम प्रधान राज नारायण जयसवाल और समाजसेवी उपेंद्र दुबे ने बताया कि इसकी सूचना उपजिलाधिकारी बीकापुर सहित थाना हैदरगंज पर दे दी गई है । मृतक की पुत्री की शादी आगामी 28 फरवरी को है जिसकी तैयारी मृतक सहित परिवार कर रहा था साफ सफाई के दौरान दीवाल मृतक के ऊपर गिर गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है सूचना पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक विनोद मालवीय और लेखपाल रामदीन ने जांच रिपोर्ट तहसील पर भेज दिया है । मृतक की पत्नी प्राथमिक विद्यालय करौली रसोईया पद पर कार्यरत है परिवार की स्थिति बहुत ही कमजोर है समाजसेवी उपेंद्र दुबे ने मृतक के अंतिम संस्कार को लेकर आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए अन्य सहयोग की बात भी कही है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here