#MeToo कैंपेन में केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर का नाम

0
160

#MeToo कैंपेन में केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर का नाम भी सामने आया है, राज्य मंत्री अकबर पर पहले तो दो महिला पत्रकारों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. लेकिन अब तीसरी महिला भी सामने आई है. प्रेरणा सिंह बिंद्रा नाम की महिला का कहना है कि उनके साथ यह घटना 17 साल पहले हुई थी.

महिला पत्रकार का कहना है कि अकबर उनसे अश्लील टिप्पणियां किया करते थे और उनका जीना मुश्किल कर दिया था. वह इतने सालों तक इसलिए चुप रहीं क्योंकि उनके पास सबूत नहीं थे.

याद रहे कि अकबर कई अखबार और पत्रिकाओं में संपादक रह चुके हैं, 2017 में भी एक महिला पत्रकार ने बताया था कि उसके बॉस ने उसे होटल के कमरे में जॉब इंटरव्यू के लिए बुलाया था. प्रिया रमानी नाम की एक महिला ने ट्वीट किया है कि एमजे अकबर ने होटल रूम में इंटरव्यू के दौरान कई महिला पत्रकारों के साथ आपत्तिजनक हरकतें की हैं.

आपको बता दें कि हार्वे विन्सिटन ऑफ द वर्ल्ड नाम से लिखे पोस्ट में कहा गया है कि विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने होटल के एक कमरे में उनका इंटरव्यू लिया था. साथ ही उन्होंने शराब भी ऑफर की थी. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि अकबर ने महिला पत्रकार को बिस्तर पर उनके पास बैठने को भी कहा था. महिला का कहना है कि वह अश्लील फोन कॉल्स, मैसेज और असहज टिप्पणी करने में माहिर हैं. महिला ने लिखा है कि कई युवा महिलाएं उनकी गलत हरकतों की भुक्तभोगी हैं, लेख के प्रकाशन के समय आरोपी का नाम नहीं दिया गया था. अब बताया गया कि वे एमजे अकबर हैं.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here