Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeMarqueeव्यापारिक समस्याओं को लेकर एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 से मिले

व्यापारिक समस्याओं को लेकर एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 से मिले

 

अवधनामा संवाददाता

डिप्टी कमिश्नर खंड-10 को तत्काल निलम्बित करने की मांग उठायी

 

सहारनपुर। वाणिज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 एसपी सिंह से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल से जुडे़ व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष विरमानी के नेतृत्व मंे भेंट की और उन्हें व्यापारिक समस्याओं से अवगत कराते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए डिप्टी कमिश्नर खंड-10 को तत्काल निलम्बित किए जाने की मांग की।
आज जिलाध्यक्ष विमल विरमानी के नेतृत्व में व्यापारी प्रतिनिधि दिल्ली रोड स्थित वाणिज्य कर विभाग पहुंचे और एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-01 सत्यपाल सिंह से उनके कार्यालय में भेंट की। इस दौरान प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमल विरमानी को व्यापारिक समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि व्यापारियों का विभाग द्वारा उत्पीड़न व आर्थिक शोषण किया जा रहा है। उन्होंने वाणिज्य कर विभाग खण्ड-10 के डिप्टी कमिश्नर प्रमोद दास गुप्ता पर वैट अधिनियम के अंतर्गत वर्ष 2010-11 का मै० शिवा ट्रेडर्स का कर निर्धारण नियम विरूद्ध करने का आरोप लगाया। उन्होंने इस अधिकारी की जांच की मांग के साथ-साथ इस अधिकारी को इस खण्ड-10 से तुरन्त हटाने और निलम्बन की मांग की और कहा कि वाणिज्य कर विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की सूची बनाकर प्रदेश व्यापार मण्डल के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को अवगत कराया जायेगा। विरमानी ने वर्ष 2017-18 के तीन महीने के कर निर्धारण में व्यापारी का विभाग की ओर देय रिफण्ड न प्राप्त होने को व्यापारियों के साथ अन्यायपूर्ण करार दिया।
एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-01 सत्यपाल सिंह को दिये 10 सूत्रीय ज्ञापन पर जिला वरिष्ठ महामंत्री अनित गर्ग और जिला महामंत्री हर्ष डाबर ने कहा कि जीएसटी में रिवाईज रिटर्न का प्रावधान वैट अधिनियम की तरह किया जाये तथा क्रेता व्यापारी को विक्रेता व्यापारी द्वारा यदि जीएसटी जमा न कराने पर क्रेता व्यापारी को जिम्मेदार ठहरान क्रेता व्यापारी के साथ अन्याय है।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष स. गुरमेहर सिंह, वरिष्ठ महामंत्री रजत मित्तल, महामंत्री स. तरणजीत सिंह बग्गा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी अरोडा, नरेन्द्र सिंह ने कहा कि वाणिज्य कर विभाग और सीजीएसटी विभाग के किसी भी सर्वे छापे का विरोध किया जायेगा। एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-1 सत्यपाल सिंह ने आश्वस्त किया कि खण्ड-10 के डिप्टी कमिश्नर प्रमोद दास गुप्ता से मै० शिवा ट्रेडर्स की वर्ष 2010-11 तथा वर्ष 2011-12 की उनके द्वारा स्वयं जांच की जायेगी। प्रतिनिधिमंडल में अश्वनी अरोड़ा, नरेन्द्र सिंह, विनीत विरमानी, सुबोध भाटिया, अमरदीप सिंघल, मनोज चिटकारा, शान्तनु ठकराल, आशीष बासन, अनुज मलिक, प्रेम सैनी, केवल नरूला, आशीष साहनी, हर्सित वर्मा, अनित गर्ग, हर्ष डाबर, स०गुरमेहर सिंह, रजत मित्तल, सतरणजीत सिंह बग्गा आदि व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular