मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम देश की मिट्टी को नमन करने का शुभ अवसर : आलोक सिंह

0
569

अवधनामा संवाददाता

प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित होंगे भव्य कार्यक्रम, वीर सपूतों/शहीदों को नमन करेगा हरेक नागरिक
प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुलिस बैण्ड, तिरंगा यात्रा व वृक्षारोपण में शामिल होंगे लोग
बुजुर्ग, महिला, बच्चे, किसान सहित प्रत्येक देशवासी उत्साह के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनायें
वीर सपूतों एवं शहीदों की याद में प्रत्येक ग्राम पंचायत की मिट्टी पहुंचेगी राजधानी

ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि देश के वीर सपूतों एवं बलिदानियों की याद में शासन द्वारा इस बार 09 अगस्त से 15 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रमों के भव्य आयोजन का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि पूरी भव्यता के साथ यह कार्यक्रम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत से प्रत्येक व्यक्ति एक मु_ी मिट्टी लेकर अमृत सरोवर जिसमें शहीदों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम शिलाफलक लगाया जाएगा, वहां पर एकत्र होकर देश के शहीदों को वंदन करते हुए पंचप्रण (शपथ) लेंगे। खेत की इस मिट्टी को मिलाकर दो कलश में रख कर विकास खण्ड को भेजा जाएगा। उस मिट्टी को विकासखंड से जनपद फिर जनपद से दो कलश में मिट्टी लखनऊ व दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भेजी जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि यह सभी कार्यक्रम अलग अलग तिथियों में 09 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित हो किये जायेंगे। जनपद से मिट्टी के कलश को 23 से 24 अगस्त के मध्य लखनऊ और 27 से 29 अगस्त के मध्य युवा मंगल दल, महिला मंगल दल, नेहरु युवा केन्द्र/स्काउट गाइड, एनसीसी एवं अन्य संस्थाओं के चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों के माध्यम से दिल्ली भेजे जायेंगे। इस कल को बेहतर सुसज्जित बैंड बाजे तिरंगे ध्वज के साथ वाहन से रवानगी की जाएगी, जिसमें युवा और महिला मंगल दल प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा, पंचप्राण के साथ अमृतसर सरोवर में 75 वृक्ष लगाए जाएंगे और दीप का प्रज्ववलन किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले या जल सेना, वायु सेना, थल सेना के अमर शहीदों की याद में एक मु_ी मिट्टी में पंचप्राण लेते हुए उनके नाम का शिला फलक लगाया जाएगा। इस हेतु जो भी शिलाफलक लगाया जाएगा, उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अपनी मातृभूमि को नमन करने का यह शुभ अवसर है, अपने देश को आजाद करने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, देशभक्तों को याद करने का यह क्षण है, इसे उत्सव और भव्यता के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 9 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय गीत, राष्ट्र ध्वज, राष्ट्रगान के तराने की गूंज चलती रहे। प्रत्येक विद्यालय में प्रभात फेरी निकाली जाएगी, राष्ट्र गायन एवं संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हों, पुलिस बैंड के साथ तिरंगा यात्रा का भी आयोजन किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम से जोड़ा जाए, बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों एवं किसानो को कार्यक्रम में शामिल कर पूरी भव्यता के साथ आयोजन किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय ने कहा कि अभियान के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे। सभी सम्बंधित विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे। कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनसभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here