अवधनामा संवाददाता
देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित है यह अभियान : अर्चना
मोतीचक ब्लॉक सभागार में आयोजित हुआ मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम
मथौली बाजार, कुशीनगर। आजादी का अमृत महोत्सव दो वर्ष पूर्व से मनाया जा रहा है। इस काल में देश के अमर वीर सपूतों व उनके आश्रितों को सम्मानित किए जाने हेतु अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को विकास खंड मोतीचक सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके मुख्य अतिथि पूर्व केंद्र मंत्री व भाजपा नेता कुंवर आरपीएन सिंह रहे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में प्रत्येक गांव, शहर व प्रत्येक घर से एक मुठ्ठी मिट्टी व अक्षत अमृत कलश में एकत्रित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है, जो बहुत ही सराहनीय है। मंत्री ने कहा कि मेरा माटी, मेरा देश कार्यक्रम से देश व प्रदेश स्वर्णिम दौर में प्रवेश किया है। किसी भी मुकाम पर हम खड़े होकर कह सकते हैं कि दुनिया के पटल पर भारत अपनी अलग पहचान बना चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ब्लॉक प्रमुख अर्चना सिंह ने कहा कि जिन वीर सपूतों ने देश आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति दी, आज हम सेनानियों व उनके आश्रितों सम्मानित करने का कार्य किया है। इन्ही वीर सपूतों के बदौलत हम सभी लोग सुरक्षित है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी फूलचंद सरोज, भाजपा मंडल अध्यक्ष पैकौली रामक्याश सिंह, रामू राव, प्रधानगण व समस्त ब्लॉककर्मी मौजूद रहे।