Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurपुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर राष्ट्रपति को भेजा जायेगा ज्ञापन

पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर राष्ट्रपति को भेजा जायेगा ज्ञापन

अवधनामा संवाददाता

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन शाखा ललितपुर ने की बैठक

ललितपुर। रेलवे स्टेशन पर पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के राष्ट्रीय सम्मेलन में लिए गए निर्णय के अनुपालन में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं एससीआरएमयू के आह्वान पर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन शाखा ललितपुर द्वारा नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी गारंटीड पेंशन योजना को बहाल करने की पुरजोर अपील को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को भेजे जाने वाले संयुक्त ज्ञापन हेतु 1 जनवरी 2004 के बाद सरकारी सेवा में भर्ती केंद्र एवं राज्य सरकार के अधीन कार्यरत कर्मचारियों से संयुक्त हस्ताक्षर कराए गए। उक्त अभियान में केंद्र एवं राज्य कर्मचारियों के अलावा तमाम संगठन में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों से भी संयुक्त हस्ताक्षर करा कर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन द्वारा ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदया को भेजा जाएगा ताकि सरकारी कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल की जावे क्योंकि एनपीएस से पेंशन फंड से रिटर्न की प्रवृत्ति बाजार के अधीन है जबकि पुरानी पेंशन योजना जहां कर्मचारी के अंतिम वेतन का 50 परसेंट गारंटी क्रत पेंशन के रूप में भुगतान किया जाता है की तुलना में एनपीएस से पेंशन बहुत कम है। केंद्र एवं राज्य दोनों सरकारी कर्मचारी राजस्व उत्पन्न करने एवं सभी सरकारी नीतियों एवं निर्णय को लागू कराने के अलावा देश के आर्थिक एवं औद्योगिक विकास में बहुत योगदान करते हैं अत: ऐसे कर्मचारियों को उनके बुढ़ापे में सेवानिवृत्ति के बाद बाजार की दया पर नहीं छोड़ा जा सकता है। सरकारी कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य सेवानिवृत्ति के बाद एक शब्द और सम्मानित सेवानिवृत्त जीवन और भारत सरकार के संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीने के अधिकार के हकदार हैं। सामाजिक सुरक्षा न्यूनतम मानक सम्मेलन 1952 शीर्षक वाले आईएलओ सम्मेलन संख्या 102 के तहत सदस्य देशों द्वारा सामाजिक सुरक्षा लाभों के स्तर के लिए एक न्यूनतम मानक सुनिश्चित किया जाना चाहिए जिसमें पेंशन और पारिवारिक पेंशन शामिल है इसलिए हम सब महामहिम राष्ट्रपति महोदया के सम्मान में अनुरोध करते हैं कि कृपया इस गंभीर मामले में हस्तक्षेप करें तथा भारत सरकार को नो गारंटी एनपीएस को वापस लेने और सभी केंद्र सरकार व राज्य सरकार के कर्मचारियों शिक्षकों और उनके परिवार के सदस्यों को परिभाषित एवं गारंटी करत पेंशन योजना को वापस करने की सलाह दें हम सभी आपके इस नेक कार्य के लिए हृदय से आभारी रहेंगे। आज ललितपुर स्टेशन पर मनोज तिवारी, नितिन शर्मा, सागर अग्निहोत्री, सुभाष कुमार यादव, शांन्तनु पुरोहित, साकिर खान, रिपुसूदन, उपेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, असित रंजन, शिव शंकर सैनी समेत तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular