अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संगठन युवक मंगल दल एंव सामाजिक संगठन युवा भारत के कार्यकर्ताओं ने पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को ज्ञापन सौंपकर पंचायती राज में हुए व्यापक भ्रष्टाचार की जांच उच्च एजेंसी से कराये जाने की मांग की है।सौरभ कांत पति तिवारी ने मंत्री जी को अवगत कराया कि जनपद सोनभद्र अति पिछड़ा एंव आदिवासी जनपद है और यहाँ के लोग बहुत भोले-भाले और सीधे है।यहाँ के भोले-भाले लोगों को की भावनाओ को आहत करते हुए यहां अधिकतर अधिकारी लूट और भ्रष्टाचार की भावना से कार्य करते हैं।पूर्व में मनरेगा में लगभग 300 करोड़ का घोटाला किया गया था जिसमे दोष सिद्ध भी हुआ था लेकिन दोष सिध्द होने के बावजूद भी भ्रष्टाचारियो की ऊंची पकड़ होने के कारण अभी तक कोई उचित कार्रवाई नही हो पाई है।उसी तरह के भ्रष्टाचार की पुनरावृत्ति किये जाने की कोसिस की जा रही है।उन्होंने कहा कि हमारे जनपद में स्वच्छता मिशन के अंतर्गत आये बजट का बहुत बंदरबाट किया गया है,खास तौर पर शौचालय घोटाला बड़े पैमाने पर हुआ है।जिस गांव में पूर्णतः शौचालय नही बना है वाह-वाही लूटने के लिए और पुरष्कार राशि के चक्कर मे उन गांवों को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है।इसलिए शौचालय घोटाले की जांच अति आवश्यक है।ग्राम पंचायतों में सीमेंटेड बेंच घोटाले की जानकारी भी मीडिया के माध्यम से लगातार मिल रही है,जिसमे दोष भी सिध्द हो चुका है लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ सचिव और प्रधानों के ऊपर कार्रवाई कर खाना पूर्ति की जा चुकी है।जबकि जनपद के बड़े अधिकारियों इसमे संलिप्त है लेकिन उनके ऊपर अब तक कोई कार्रवाई नही की गई है।कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित एंव संरक्षक जय प्रसाद मौर्य ने कहा कि गर्मी के दिनों में गांवो में पानी के ट्रैंकर द्वारा पानी सप्लाई किया जाता है।जिसमे बिना ट्रैंकर चलाये ही करोङो का भुगतान किया गया है।इसकी जांच भी कराया जाना अति आवश्यक है।उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में निश्चय ही बहुत ही सुशासन वाली सरकार चलाई जा रही है।लेकिन न जाने किसकी सह पर यहाँ के अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री जी का जरा सा भी भय नही है और बिना किसी डर के लगातार भ्रष्टाचार में संलिप्त है।वहीं जिला उपाध्यक्ष संतपति मिश्रा एंव जिला मंत्री ओम प्रकाश पटेल ने कहा कि जनपद सोनभद्र में रिबोर का खेल व्यापक स्तर पर खेला गया है और सरकारी धन को लूट लिया गया है।इसलिए रिबोर की भी जांच किसी उच्च एजेंसी से कराया जाना अनिवार्य है।कार्यकर्ताओ ने मंत्री जी से बताया कि हमारा संगठन युवक मंगल दल उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन है,माननीय मुख्यमंत्री जी हमारे संरक्षक भी है।कार्यकर्ताओ न मंत्री जी से कहा कि हम अपने जनपद को इस तरह से लूटते और अपने सरकार की छवि को धूमिल होते नही देख पा रहे है।इसलिए अनुरोध है कि जनपद सोनभद्र के पंचायत विभाग में हुए व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए जिससे आम-जनमानस का विश्वास सरकार पर बना रहे।उक्त अवसर पर गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि प्रकाश चौबे,राजू पाण्डेय,राजू चौबे,इमरान अंसारी,नागेंद्र विश्वकर्मा,रमेश यादव,संदीप भारती रहे।
Also read