अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पंडित सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र व अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नन्दनी शाह को सौंपा। जिसमे हरिवंश मिश्र को जानमाल की धमकी दिए जाने के प्रकरण पर न्याय दिलाए जाने की मांग की गईं। जिसमे जिला-प्रशासन ने शीध्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।
सौंपे एक ज्ञापन में राष्ट्रीय संगठन मंत्री पंडित सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन ने बताया कि हरिवंश मिश्रा के ऊपर सरकारी कर्मचारी द्वारा आपत्तिजनक गाली देते हुए फोन पर गोली मारने की धमकी दी गई एवं पुनः कलेक्ट्रटी चौराहे पर एक चाय की दुकान पर रिवाल्वर से हमला करने की कोशिश की गई। जो अति निन्दनीय है। जिला प्रशासन ने इस सम्बन्ध में हरिवंश मिश्रा द्वारा किए गए एफआईआर पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके विरोध में शनिवार को जनपद के सभी ब्राह्मण संगठनों ने एकजुट होकर संघर्ष करने का निर्णय लिया। इधर, एफआईआर होने के बाद ऐसे अपराधी व्यक्ति को गिरफ्तार व निलंबित न करते हुए उसी के द्वारा फर्जी एफआईआर कराकर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। जिसका हम पुरजोर विरोध करते है।
संगठन के प्रदेश महामंत्री अशोक तिवारी, हलघर दूबे, कृपाशंकर पाठक, ने जिला प्रशासन से संबंधित कर्मचारी को तत्काल गिरफ्तार कर निलंबित किया जाए, उसका शस्त्र लाइसेंस निरस्त किया जाए, हरिवंश मिश्र पर हुआ फर्जी एफआईआर समाप्त किए जाने की मांग किया।
इस अवसर पर बलदाऊ दुबे महेन्द्र पांडेय, रामप्रकाश तिवारी, लालकृष्ण दुबे, वंशीधर पाठक, संजय कुमार पांडेय, नीरज मिश्र, इन्द्र कुमार उपाध्याय, डा ओके मिश्र, हरिगोविन्द त्रिपाठी, बृजेश पांडेय सहित आदि मौजूद रहे।