आबकारी नीति में बदलाव के लिए व्यापारियों का मंत्री को ज्ञापन

0
106

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : व्यापार मंडल ने उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल  जी 5 सुत्रीय  ज्ञापन सर्किट हाउस प्रयागराज में मुलाकात के दौरान दिया जिसमें की व्यापारियों ने आबकारी नीति ने कुछ बदलाव करने के लिए अपने सुझाव दिए जिससे कि इस व्यापार में जुड़े व्यापारियों को सहूलियत हो सके ज्ञापन में प्रमुख रूप से।                                दुकानों का समय रात 10:00 बजे की जगह 12:00 बजे तक किया जाए ,  होलसेल एफएल 2  में टीसीएस को 1% से घटाकर 0.25 प्रतिशत किया जाए। लाइसेंस की संख्या को जिले की बिक्री अनुपात में किया जाए , 2018से अभी तक प्रति वर्ष दुकानों की फीस बढ़ाई जा रही है जिससे कि अब फुटकर दुकानों में कोई प्रॉफिट नहीं हो रहा है इसलिए इस वर्ष कोई भी फीस ना बढ़ाई जाए।  नाबालिक बच्चों को मादक पदार्थ बिक्री के लिए जो आदेश है उसका कड़ाई से अनुपालन किया जाए ,मंदिर मस्जिद स्कूलों के पास मादक पदार्थ के दुकानों ना खुलने जो आदेश है उसका भी कड़ाई से अनुपालन किया जाए आज ज्ञापन देने वाले में प्रमुख रूप से संयोजक मनीष कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष सुशांत केसरवानी जिला प्रभारी राजकुमार केसरवानी उपाध्यक्ष प्रशांत पांडे चौक अध्यक्ष मुसाब खान जिला अध्यक्ष महिला रोशनी अग्रवाल उपाध्यक्ष महिला प्रियंका परिषद नगर अध्यक्ष महिला सुनीता चोपड़ा नगर महामंत्री शिखा खन्ना लालू मित्तल सुशील जायसवाल राजू तिवारी अनु केसरवानी शुभम शर्मा विशाल वर्मा उज्जवल टंडन संजीव मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here