अवधनामा संवाददाता
महोत्सव समिति ने पंचकल्याणक महोत्सव के लिए किया आमंत्रित
मड़ावरा । श्रीदिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र गिरार गिरीजी में आचार्य श्रीविशुद्ध सागर जी महाराज के विशाल ससंघ सान्निध्य में आगामी 17 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव होने जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे। लेकिन मड़ावरा-गिरार 17 किलोमीटर का मार्ग जर्जर होने से आयोजन में पहुँचने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। शनिवार को सांसद एवं राज्यमंत्री मनोहर लाल के मड़ावरा पहुँचने पर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति एवं प्रबंधकारिणी समिति गिरार ने एक ज्ञापन मडावरा गिरार पहुंच मार्ग की मरम्मत हेतु ज्ञापन दिया गया। इसके साथ ही महा महोत्सव के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रण पत्र दिया गया। इस अवसर पर अशोक रावत, चंद्रदीप रावत, सूरज चौधरी, राजेंद्र दद्दी, अजित जैन, आशीष चौधरी, कपूरचंद्र गौना, सनत जैन, श्रवण जैन, त्रिलोक जैन, प्रदीप जैन, प्रवीण जैन, शुभम जैन, अनुभव जैन, अंकुर जैन आदि अनेक संख्या में कमेटी के लोग उपस्थित रहे। कमेटी के मीडिया प्रभारी डा.सुनील जैन ने बताया कि महोत्सव की वृहद स्तर पर तैयारियों के लिए आयोजन समिति जुटी हुई है। पात्र चयन आदि की प्रक्रिया भी चल रही है। निरंतर बैठकों का दौर भी चल रहा है जिसमें तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ का पद विहार भी आयोजन में सान्निध्य प्रदान करने के लिए निरंतर चल रहा है।