व्यापारियों के लिए सुरक्षा कवच है व्यापार मण्डल की सदस्यता: शीतल

0
59

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक में पूरे जनपद में व्यापार मण्डल के वर्ष 2021-2024 के सत्र में नए सदस्य बनाने व पुराने सदस्यों के नवीनीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी और सदस्यों को सदस्यता फार्म जारी किए गए।
नारायणपुरी स्थित व्यापार मण्डल के सिविल लाईन्स कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन व जिला महामंत्री रमेश अरोड़ा ने जनपद के व्यापारियों से आह्वान किया कि वे व्यापार मण्डल के सदस्य बनें। श्री टण्डन ने कहा कि व्यापार मण्डल की सदस्यता सभी व्यापारियों के लिए सुरक्षा कवच है। सदस्यता फार्म भरने के बाद प्रत्येक सदस्य को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान पर लगाने हेतु सदस्यता प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। साथ ही नियमित रूप से अपनी जेब में रखने के लिए आई कार्ड भी दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा द्वारा न केवल प्रदेश मंे बल्कि पूरे देश में व्यापारियों के लिए नयी ऊर्जा का संचार किया जा रहा है। गत दिवस तमिलनाडु में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय प्रकाश जैन व वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री मुकुन्द मिश्रा द्वारा व्यापारी दिवस पर बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित व्यापारियों को सम्बोधित किया। श्री टण्डन ने कहा कि कुछ स्थानीय समस्याओ ंको छोड़कर कश्मीर से कन्याकुमारी तक तथा गांव की पगडंडी से लेकर महानगर तक सभी व्यापारियों की समस्याएं एक जैसी हैं। जीएसटी की दरों को कम करने व इसके सरलीकरण की मांग देश के प्रत्येक व्यापारी की है। मण्डी शुल्क को समाप्त करने का आंदोलन उ.प्र. में पुनः प्रारंभ किया जायेगा। श्री टण्डन ने कहा कि आगामी 8 मई को व्यापारियों के मसीहा पं.श्याम बिहारी मिश्रा की जयंती पूरे प्रदेश के व्यापारियों द्वारा मनाई जायेगी और उस दिन व्यापार मण्डल की इकाईयों द्वारा उनकी स्मृति में जरूरतमंदों को भोजन, फल, वस्त्र व शरबत आदि वितरण किया जायेगा। बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोडा, जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, मेजर एस.के.सूरी, रमेश डावर, पवन कुमार गोयल, गुलशन नागपाल, अनिल गर्ग, कर्नल संजय मिडढा, संदीप सिंघल, अशोक मलिक, बलदेव राज खुंगर शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here