सभासद क़दीर खां का इंतेक़ाल,नम आंखों से सुपुर्द ए खाक

0
84
Member Qadeer Khan's death, handed over with moist eyes
अवधनामा संवाददाता
बेलहरा बाराबंकी।(Belhara Barabanki)नगर पंचायत बेलहरा के वार्ड नंबर 6 भटुवामऊ से सभासद क़दीर खां का शनिवार देर रात हृदय गति रुकने से इंतक़ाल हो गया। उनकी उम्र लगभग 65 वर्ष थी। फेफड़ों में इन्फेक्शन के कारण उन्हें सांस में तकलीफ होती रहती थी। बीती शाम अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें फतेहपुर के एक निजी अस्पताल ले गए जहां से रिफर कर दिया गया,लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उनकी सांसे थम गई। क़दीर खां के इंतेक़ाल की ख़बर फैलते ही उनके आखिरी दीदार के लिए बड़ी संख्या में लोग भटुवामऊ उनके आवास पहुंचने लगे। मरहूम क़दीर खान एक बेबाक,निडर और मिलनसार व्यक्ति थे, हर समाज के लोग उनका सम्मान करते थे। रविवार सुबह नमाजे जनाजा अदा करने के बाद सैकड़ों सोगवारों की मौजूदगी में उन्हें स्थानी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। मरहूम क़दीर खां अपने पीछे बेवा के अलावा तीन बेटे और चार बेटियों का परिवार छोड़कर चले गए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here