डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। मंगलवार को डुमरियागंज ब्लाक सभागार में एसडीएम डॉ.संजीव दीक्षित के अध्यक्षता में प्रधानगण का फॉर्मर रजिस्ट्री अभियान एवं राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान एसडीएम डॉ० संजीव दीक्षित ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान गांव वालों को फार्मर रजिस्ट्री से होने वाले फायदे के बारे में किसानों को बताने के साथ ही रजिस्ट्री में तेजी लाने का निर्देश दिया। एसडीएम डॉ.संजीव दीक्षित ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसानों को खाद, बीज के अनुदान, केसीसी, धान, गेहूं के बिक्रय के लिए सत्यापन, पीएम किसान सम्मान निधि आदि सहित लाभ किसान आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। जो किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराएंगे वे उक्त योजनाओं के लाभ से वंचित हो सकते हैं। एसडीएम ने बताया कि सभी ग्राम प्रधान अपने ग्राम पंचायतों में किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए जागरूक करते हुए रजिस्ट्री में तेजी लाएं। फॉर्मर रजिस्ट्री में आ रही समस्याओं और उनके निराकरण के संबंध में उपजिलाधिकारी द्वारा विस्तार से बताया गया। खंड विकास अधिकारी डुमरियागंज कार्तिकेय मिश्र ने बताया कि ग्राम प्रधान किसानों को जागरूक करें। अगर किसी सहज जन सेवा केंद्र के संचालकों के द्वारा फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को परेशान किया जाता है या फिर अधिक पैसा वसूल करता है तो इसकी सूचना तत्काल दें। बैठक के दौरान एडीओ पंचायत अमित त्रिपाठी सहित विकास खंड के विभिन्न ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
एसडीएम की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में प्रधानों के साथ हुई बैठक
Also read