विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के सम्बन्ध में बैठक

0
151

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर: मंगलवार के दिन जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशन में दिनांक 22.01.2024, 23.01.2024 व 24.01.2024 को 138 एन0 आई0 एक्ट से सम्बन्धित विशेष लोक अदालत की बैठक नोडल अधिकारी लोक अदालत वी0के0 वासवानी के विश्राम कक्ष में की गयी। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर गीतांजलि गर्ग द्वारा बताया गया कि बैठक में सिविल जज (सी0डि0)/एफ0टी0सी0 शंशाक गुप्ता, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वन्दना अग्रवाल, सिविल जज (जू0डि0) आयुषी चतुर्वेदी, सिविल जज (जू0डि0)/एफ0टी0सी0 क्रा0अ0वू0 प्रखर तिवारी, तृतीय सिविल जज (जू0डि0) कीर्ति मिश्रा न्यायिक मजिस्टेट अधिकारीगण उपस्थित रहे। न्यायिक मजिस्ट्रेटण को निर्देशित किया गया कि वह विशेष लोक अदालत को सफल बनाने हेतु व्यक्तिगत रूचि लेते हुये अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु हर सम्भव प्रयास करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here