बांसी सिद्धार्थनगर। एसडीएम शशांक राय की अध्यक्षता में शनिवार को संचारी एवं दस्तक अभियान की तहसील टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई।जिसमें सी एच सी मिठवल अधीक्षक डॉ राजीव कुमार रंजन ने जानकारी दिया कि संचारी अभियान दिनांक एक जुलाई से 31 जुलाई और 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा । अभियान में कुल 11 विभागों का सहयोग सुनिश्चित रहेगा जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, पशुपालन विभाग, दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग, कृषि एवं सिंचाई, सूचना विभाग, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग शामिल है।इस बार दस्तक अभियान के दस्त के मरीजों की सूची और जांच के साथ साथ ओ आर एस के साथ जिंक की गोलियों का भी वितरण किया जाना है l संचारी और दस्तक अभियान के साथ साथ स्टॉप डायरिया अभियान भी चलेगा जो की 16 जून से 31 जुलाई का चल रहा है l
साथ ही फूड सेफ्टी एवं ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने हेतु भी कार्य किया जाना है । स्वास्थ्य विभाग से आशा और आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा घर घर भ्रमण करके बुखार के रोगियों की सूची, क्षय रोगियों की सूची, आई एल आई रोगियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची, क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची जिनके भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो किया जाना है ।इस बार अभियान मे नया गैर संचारी रोगियों में उच्च रक्त चाप, मधुमेह, कैंसर, सांस के रोगियों की सूची और सी बैंक फॉर्म सीएचओ और एएनएम के स्तर पर आशाओं द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा और ऑनलाइन ई कवच पर फीड करना है साथ ही आभा आई डी भी आशा बनाएंगी और चिन्हित रोगियों की सूची ई कवच और यू डी इस पी पर फीड किया जाएगा। बैठक में बांसी, खेसरहा, मिठवल सी एच सी अधीक्षक, सीडीपीओ, बीपीएम ओम प्रकाश द्विवेदी बीसीपी एम प्रदीप जाटव, बी पी एम कुशल टंडन, अमरनाथ मौजूद रहे।