Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न

 

हमीरपुर। ।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तैयारियों के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को पात्र जोड़ों के चयन हेतु जो लक्ष्य दिया गया है उसको 10 दिन में पूर्ण कर लिया जाए ताकि जनवरी में एक बड़ा एवं भव्य सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित कर लक्ष्य को पूरा किया जा सके । उन्होंने वार्डों एवं ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार कर पात्र जोड़ों का चयन करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि गरीब लोगों की कन्याओं की शादी हेतु यह एक बहुत महत्वपूर्ण योजना है अतः इसमे किसी तरह की शिथिलता/ लापरवाही न बरती जाए।
ज्ञात हो कि इस योजना के अंतर्गत प्रति जोड़ा कुल ₹51000 की सहायता राशि का प्रावधान है, जिसमें से ₹35000 लड़की के खाते में तथा ₹10000 के सामान जिसमें कपड़ा ,बिछिया ,पायल बर्तन दिया जाता है तथा रु0 6000 का कार्यक्रम आयोजन हेतु प्रावधान होता है। उन्होंने कहा कि पात्र जोड़ों के चयन में प्रधानों , गणमान्य व्यक्तियों सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए।

ज्ञात हो कि जनपद में हाल ही में 383 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह संपन्न हुआ है। माह जनवरी 2024 में 503 जोड़ों का पुनः एक बड़ा एवं भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।
इस दौरान सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला, एडीएम न्यायिक डॉ नागेन्द्र नाथ यादव ,उपजिलाधिकारी सदर पवन प्रकाश पाठक ,पीडी, समस्त बीडीओ, समस्त ईओ नगर पालिका/ नगर पंचायत ,समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular