अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर : आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार हमीरपुर में स्वीप कार्यक्रम में जनपद के जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पांडे जिलाधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप चन्द्रशेखर शुक्ला मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मीडिया कर्मियों,नागरिक समिति, शिक्षाविदों, अकादमी सदस्यों, महाविद्यालय, पालीटेक्निक, आईटीआई के प्राचार्य व स्वीप नोडल प्रभारी शिक्षको की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें अपर जिलाधिकारी न्यायिक , अपर जिलाधिकारी एवं अन्य जनपदीय अधिकारी,उप जिलाधिकारी ,जिला विद्यालय निरीक्षक , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं स्वीप कोऑर्डिनेटर सहित समस्त विद्यालयों से प्राचार्य , प्रधानाचार्य, नोडल प्रभारी शिक्षक एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए मतदाताओ को जागरूक करे तथा मतदान तिथि से अवगत कराते हुए उन्हें मतदान बूथ पर मतदान हेतु अवश्य लाएं, कार्यालयों में चुनाव आचार्य संहिता का पालन करते हुए सभी संबंधित बैनर, फोटो, सामग्री हटा दे। बैठक मे आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 मे अपेक्षाकृत कम मतदान वाले बूथ पर मतदाताओं को जागरूक करने एवं जनपद के समस्त मतदान केंद्रों के ग्रामों में शिक्षक स्वास्थ्य कर्मियों ईएलसी क्लब के सदस्यों महिला सहायता समूह विद्यालय प्रबंध समिति एवं ग्राम में नियुक्त कर्मचारी अधिकारी के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का पर्व देश का गर्व कार्यक्रम में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने हेतु नैतिक मतदान संदेश व मतदाता शपथ कराई गयी। इसके लिए जनपद में अपेक्षाकृत कम मतदान प्रतिशत वाले ग्रामों में मतदाताओ को जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं व सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम द्वारा मत का महत्व बताया जाएगा। जिसमें नगर व ग्राम स्तर पर छात्र छात्राओं,एनसीसी, स्काउट गाइड,एन एस एस व ग्राम स्तर कर्मियों द्वारा मतदाताओं को विभिन्न गतिविधियों से जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन स्वीप कोऑर्डिनेटर अकबर अली जिला स्काउट मास्टर हमीरपुर ने किया।