महावीर व हनुमान जयंती पर्व पर बंद रहें मांस-मदिरा की दुकानें

0
346

अवधनामा संवाददाता

पार्षद ने डीएम अक्षय त्रिपाठी को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर। आगामी समय में सम्पन्न होने वाले धार्मिक पर्वों पर मास, मदिरा, अण्डे की दुकान बंद कराये जाने की मांग को लेकर वार्ड नंबर 17 के पार्षद कुन्दन पाल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार को जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी को वार्ड पार्षद कुन्दन पाल ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश देने वाले भगवान महावीर जी की 21 अप्रैल को जयंती है। तो वहीं 23 अप्रैल को हनुमान जयंती है, इन पर्वो पर मास, मदिरा व अण्डे की दुकानें बंद किया जाना आवश्यक है। उन्होंने मांग की कि 20 अप्रैल से 23 अप्रैल तक मास, मदिरा, अण्डे की दुकानें पूर्ण तरीके से बंद कराई जाये, इसके अलावा मास मदिरा अण्डे की दुकानों को शहर के बाहर किसी एक स्थान पर खुलवाया जाये। साथ ही साथ दुकानों के बाहर पर्दे आदि लगवाये जाये, जिससे कि खुले में बिक रहे मास, अण्डे व मदिरा की दुकानों पर सीधे ओर से लोगों की नजर न पड़े।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here