जलालपुर।अंबेडकरनगर। (इब्ने अली जाफरी)ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे खिलाड़ियों के अच्छे दिन आने वाले हैं। शासन के आदेश पर राजस्व टीम ने गांव पहुंच स्टेडियम के लिए आरक्षित जमीन की पैमाईश कर निशानदेही कर दिया और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दिया। विदित हो कि जलालपुर तहसील के भियांव ब्लॉक के मिर्जापुर ग्राम पंचायत के किशुनपुर कबीरहा स्थित ब्रम्हबाबा स्थान के पास स्टेडियम की जमीन कागजात में दर्ज है।
शासन ने पत्र भेजकर इसे सुरक्षित रखने का आदेश जारी किया था।इसी आदेश के क्रम में सोमवार को नायब तहसीलदार अमरनाथ दुबे के नेतृत्व में पहुंची राजस्व टीम ने स्टेडियम के लिए आरक्षित जमीन की पैमाईश कर निशानदेही कर दिया। नायब तहसीलदार ने बताया कि ब्रह्मबाबा स्थान के समीप स्टेडियम के लिए गाटा संख्या 508 रकबा 8 बीघा आरक्षित जमीन है। यह जमीन पूरी तरह खाली है इस पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं है। वन विभाग द्वारा वृक्ष लगाए गए है। इसकी पैमाईश कर निशानदेही कर दी गई है। उपजिलाधिकारी पवन जायसवाल ने बताया कि शासन के आदेश पर स्टेडियम के लिए आरक्षित जमीन की पैमाईश कर निशानदेही की रिपोर्ट भेज दी गई है। शासन से धन अवमुक्त होने के बाद स्टेडियम निर्माण शुरू हो जाएगा।