अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। जैन समाज एवं श्री पार्श्वनाथ सेवा संघ के तत्तवाधान आयोजित निशुल्क दिव्यांग जांच चयन ऑपरेशन एवं मॉडयूलर कृत्रिम अंग माप शिविर मंे 200 दिव्यांगों के नाप लिये गये और 100 दिव्यांगों का आपरेशन के लिए चयन किया गया।
जैन बाग जैन धर्मशाला में आयोजित दिव्यांग जांच चयन ऑपरेशन एवं मॉडयूलर कृत्रिम अंग माप शिविर का उद्घाटन जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अविनाश जैन नाटी, जैन समाज के संरक्षक चंद्र कुमार जैन ने विधिवत ढंग से भगवान महावीर स्वामी के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि वह आज अपने आप को बड़ा सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं इतने पुण्यशाली यज्ञ में उन्हें शामिल होने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि जीवन में ऐसे पुण्य कार्य में शरीक होना उसका हिस्सा बनना, यह उनके पुण्य कर्मों का ही फल है। जो दिव्यांग पहले सभी की सहानुभूति और दया का पात्र अनजाने में ही बन जाता है, वह इसके माध्यम से सक्षम होकर अपने पुनीत कार्यों से सम्मान का भागीदार भी बन सकता है। जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन ने कहा कि जैन समाज हमेशा से ही दान के कार्यों में अग्रणी रहा है। दिव्यांगता के शिकार लोग धन के अभाव में सक्षम नहीं बन पाते हैं, ऐसे में जैन समाज दिव्यांगों को स्वावलंबी व आत्म निर्भर बनाने के लिए आगे आया है, ताकि वह किसी के मोहताज न बन सकें। उन्होंने शिविर में सहयोग दे रही नारायण सेवा संस्थान उदयपुर राजस्थान का आभार भी जताया। राजेश कुमार जैन ने बताया कि आचार्य गुरुवर विद्यासागर महाराज के परम आशीर्वाद से इस शिविर का आयोजन किया गया है। भाजपा के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि यह दिव्यांगता के श्राप से मुक्त होने का उन लोगों के लिए बेहतर अवसर है जो पैसे के अभाव में इसका दंश झेल रहे हैं। शिविर के मुख्य संयोजक अविनाश जैन नाटी ने कहा कि आज चयनित 300 लोगों में से 200 लोगों को माप लेकर उनका अंग बनने के लिए उदयपुर भेजा जा रहा है, ताकि उनका ऑपरेशन करके अंग जोड़ दिया जाए, वही 200 दिव्यांगों को ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया है इन सभी को उदयपुर ले जाकर ऑपरेशन कराया जाएगा और यह पूरी तरह से निशुल्क होगा। इस मौके पर जैन समाज के संरक्षक चंद्र जैन, महामंत्री संजीव जैन, उपाध्यक्ष विपुल जैन, चौधरी अनुज जैन, सत्येंद्र जैन नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ कुणाल जैन, मुकेश जैन, दिनेश जैन, चौधरी डॉक्टर केके जैन, संदीप जैन, जयदीप जैन, अमित जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। शिविर में संयोजक अविनाश जैन ने सभी अतिथियों का पगड़ी एवं पटका पहनाकर अभिनंदन किया। वहीं संजीव जैन बब्बू, सत्येंद्र जैन, कोषाध्यक्ष अरुण जैन, राजीव जैन, अनीश मिगलानी, अमित जैन, पत्रकार नीना जैन, भाजपा मंडल प्रभारी नीरज शर्मा, अमित जैन, बिन्नी जैन, मोहित जैन आदि ने शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी। नारायण सेवा संस्थान से कैंप इंचार्ज हरि प्रसाद लड्डा, डॉ.जितेंद्र लांबा, रामवीर सिंह ठाकुर तथा कृष्ण सुधार की टीम द्वारा दिव्यांगों को कृत्रिम अंगों की माप ली गयी और ऑपरेशन के लिए दिव्यांगों का चयन किया गया। इस दौरान पार्श्व नाथ सेवा संघ के अध्यक्ष गौरव जैन, विपुल जैन, अंशुल जैन, दीपक जैन, अंकित जैन, अमित जैन, आशीष जैन, अनुज जैन, सचिन सिंघल, सौरभ जैन, मनीष जैन, राजेश जैन भी उपस्थित रहे।