अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए आक्सीजन की बेहद कमी है. आक्सीजन की कमी की वजह से बड़ी संख्या में मरीजों की जान चली गई. बत्रा अस्पताल में साढ़े तीन सौ मरीजों का इलाज चल रहा है और आक्सीजन बस कुछ देर की ही बची है.
हालात इतने भयावाह हैं कि बत्रा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. एस.सी.एल. गुप्ता आक्सीजन संकट पर बात करते हुए फूट-फूटकर रो पड़े. डॉ. गुप्ता ने तीमारदारों से हाथ जोड़कर कहा कि वह अपने मरीजों को वहां ले जाएं जहाँ आक्सीजन उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि कोई किसी अपने को खोता है तो मुझे बड़ा दुःख होता है.
यह भी पढ़ें : विधायक ने 22 बार फोन किया मगर DM ने नहीं दिया जवाब
यह भी पढ़ें : आक्सीजन मुद्दे पर बीजेपी सांसद ने सरकार को दिया धरने का अल्टीमेटम
यह भी पढ़ें : इलाज में लापरवाही से वीर अब्दुल हमीद के बेटे की मौत
यह भी पढ़ें : कोरोना से ठीक हुए मरीज़ का छह महीने तक रखें विशेष ख्याल
आज शनिवार की सुबह बत्रा अस्पताल को ट्रक के ज़रिये 500 किलो आक्सीजन पहुंचाई गई. डॉ. गुप्ता ने कहा कि यह आक्सीजन तो सिर्फ एक घंटे ही मरीजों को मदद दे पायेगी. उन्होंने कहा कि हमें तो रोजाना सात हज़ार किलो आक्सीजन की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि हमारे 48 मरीज़ आईसीयू में हैं. आक्सीजन जल्दी नहीं मिली तो उन्हें कैसे बचा पायेंगे.