मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने पेश किया चिकन मैकविंग्स

0
3538

लखनऊ: ग्राहकों को ज्यादा विकल्प देने के अपने प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने नए चिकन मैकविंग्स की पेशकश की है। ब्रांड का लक्ष्य उत्तर एवं पूर्वी भारत के पसंदीदा स्वाद से प्रेरित शानदार गुणवत्ता एवं स्वाद के साथ चिकन के शौकीन लोगों को भी अपना दीवाना बनाने का है। मेन्यू में चिकन मैकविंग्स के साथ मैकडॉनल्ड्स इंडिया नॉर्थ एंड ईस्ट ने अपनी शानदार चिकन ऑफरिंग्स में एक और खास विकल्प जोड़ा है। इन ऑफरिंग्स में चिकन मैकनगट्स के साथ-साथ बटर चिकन, मैकस्पाइसी चिकन, मैकचिकन, चिकन मैकग्रिल, चिकन महाराजा आदि जैसे चिकन बर्गर की पूरी रेंज उपलब्ध है।

चिकन मैकविंग्स बाहर से क्रिस्पी एवं क्रंची और अंदर से नरम चिकन डिश है, जिसमें ऐसा फ्लेवर है जो मुंह में पानी ला दे। साथ ही चिली एवं मेलन की सीजनिंग हर बाइट को खास बना देती है।मैकडॉनल्ड्स के क्वालिटी एवं सेफ्टी प्रोसेस के तहत चिकन मैकविंग्स भी मैकडॉनल्ड्स के अन्य चिकन प्रोडक्ट्स की तरह फार्म-टु-फोर्क तक 64 सख्त क्वालिटी टेस्ट से गुजरता है, जिससे सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता एवं बेहतरीन स्वाद सुनिश्चित होता है। गुणवत्ता को लेकर मैकडॉनल्ड्स की प्रतिबद्धता के ही अनुरूप मैकविंग्स में कोई आर्टिफिशियल रंग, फ्लेवर या प्रिजर्वेटिव नहीं मिलाया गया है।

चिकन मैकविंग्स की पेशकश के मौके पर मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ एंड ईस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव रंजन ने कहा, ‘हमारा निरंतर प्रयास है कि हम अपने ग्राहकों के बदलते स्वाद और पसंद को समझें और अच्छी तरह से तैयार किए गए मेन्यू आइटम के साथ उनकी पसंद को पूरा करें। भारत में चिकन की बढ़ती खपत और उच्च गुणवत्ता वाले चिकन उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए चिकन मैकविंग्स हमारी खास पेशकश है, जिससे हमारे ग्राहकों को मेन्यू में विविधता मिलती है। हमारे नए लॉन्च किए गए बोल्ड चिकन मैकविंग्स कोग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। हम अपने बढ़ते चिकन पोर्टफोलियो में इस रोमांचक नए मेन्यू आइटम को शामिल करने केलिएउत्साहित हैं।’

उत्तर और पूर्वी भारत में मैकडॉनल्ड्सके रेस्तरां में (शाकाहारी रेस्तरां को छोड़कर) या मैकडिलीवरी (स्विगी, जोमैटो या मैजिक पिन) के माध्यम से या टेकअवे या ड्राइव-थ्रू के माध्यम से चिकन मैकविंग्स को 2 पीस और 4 पीस सर्विंग साइज में उपलब्ध कराया जाएगा।

खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता को प्राथमिकता में रखते हुएमैकडॉनल्ड्स के सभी उत्पाद फार्म-टु-फोर्क व्यापक गुणवत्ता जांच से गुजरते हैं, ताकि ग्राहक हर बार सुरक्षित और स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकें। इस इंडस्ट्री के लिए सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी स्टैंडर्ड्स विकसित करने के 25 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथमैकडॉनल्ड्स ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए किफायती मूल्य पर स्वादिष्ट मेन्यू आइटम उपलब्ध कराते हुए गुड फूड प्रैक्टिसेज एवं नॉलेज ट्रांसफर की प्रक्रिया को मजबूती देना जारी रखा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here