निराश्रित लोगों के साथ महापौर ने मनाया अपना 50वां जन्म दिन

0
103

Mayor celebrates his 50th birthday with destitute people

अवधनामा संवाददाता

प्रभु जी की रसोई में अपने हाथों से गरीबों को परोसा भोजन

सहारनपुर।  (Saharanpur) नगर के प्रथम नागरिक महापौर संजीव वालिया ने आज अपना 50वां जन्मदिन प्रभु जी की रसोई में पहुंचकर जरूरतमंदों को अपने हाथों से भोजन वितरित कर मनाया। इस अवसर पर महापौर संजीव वालिया ने कहा कि प्रभु जी की रसोई पिछले साढे तीन साल से अधिक समय से सहारनपुर के लोगों के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, बड़े बुजुर्गो की पुण्यतिथि व अन्य धार्मिक व राष्ट्रीय पर्वों पर जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने का एक पवित्र स्थल बन चुका है।

श्री वालिया ने कहा कि लोककल्याण समिति के तत्वावधान में प्रारंभ की गयी प्रभु जी की रसोई ने लॉकडाउन की अवधि में भी सराहनीय कार्य कर लाखों लोगों को भोजन वितरित कर अनूठा उदाहरण पेश किया है जो आज भी निरंतर जारी है। सचिव शीतल टण्डन ने बताया कि आज 425 जरूरतमंद लोगों को वितरित किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रभु जी की रसोई में कोविड-19 के नियमों का पालन जैसे मास्क व हैण्ड सेनेटाजर व सोशल डिस्टेसिंग का भी पूर्णतया पालन कराया जा रहा है। इससे पूर्व प्रभु जी की रसोई के सचिव शीतल टण्डन ने महापौर संजीव वालिया का पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके दीर्घायु होने की कामना की।

इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट लायनेस चेयरपर्सन एकता मिडढा, प्रियकाशवी जैन, प्रियशिवि गांधी ने भी प्रभु जी की रसोई में गरीबों को भोजन वितरित कर अपना जन्मदिन मनाया। साथ ही बाला जी जयंती के अवसर पर सुदर्शन वर्मा व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा भी भोजन वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कर्नल संजय मिडढा, मुरली खन्ना, ऋषभ जैन, लव वर्मा, आयुष वर्मा, नीरज रस्तोगी, शिव कुमार, अंकुश कर्णवाल, इन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here