मैक्स लाइफ ने लॉन्च किया स्मार्ट वेल्थ एडवांटेज ग्रोथ पार प्लान

0
1022

लखनऊ। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने स्मार्ट वेल्थ एडवांटेज ग्रोथ पार प्लान लॉन्च किया है यह नॉन-लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस सेविंग्स प्लान है। यह प्लान प्रोटेक्शन लिक्विडिटी और फ्लेक्सिबिलिटी यानी सुरक्षा नकदी और लचीलेपन की ताकत को एक आसान सॉल्यूशन में पेश करता है इसके साथ ही यह परिवार को जीवन के अहम पड़ावों पर वित्तीय सुरक्षा भी उपलब्ध कराता है जिसमें सेवानिवृत्ति भी शामिल है। प्रशांत त्रिपाठी मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ मैक्स लाइफ ने कहा ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करना मैक्स लाइफ के डीएनए में है और हमारी खासियत ग्राहकों की बदलती जरूरतों के हिसाब से ढल जाने वाले प्रोडक्टविकसित करना है हम अच्छी तरह डिजाइन किए गए इनकम प्लान की बढ़ती जरूरत को समझते हैं जिसमें लंबी अवधि की वित्तीय स्थिरता के लिए नियमित अतिरिक्त आय की अहमियत पर जोर दिया जाता है स्मार्ट वेल्थ एडवांटेज ग्रोथ पार प्लान के साथ हमारा मुख्य उद्देश्य व्यापक बचत प्लान उपलब्ध कराना है जो उन वर्षों में स्थायी आय का भरोसा देता है जब व्यक्ति को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। छह अलग-अलग प्रकार के लाभों के साथ स्मार्ट वेल्थ एडवांटेज ग्रोथ पार प्लान ग्राहकों को सेवानिवृत्ति से जुड़े लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करता है और साथ ही उन्हें व उनके प्रियजनों को संपूर्ण सुरक्षा भी उपलब्ध कराता है लिक्विडिटी यानी नकदी पाने की सुविधाः पहले के मुकाबले जल्दी नकदी पाने के बेहतर फायदों के साथ तत्काल आय, पॉलिसी के पहले वर्ष से ही पैसे पाने का मौका गारंटीड कंपोनेंटः ग्राहकों के लिए रिटर्न सुनिश्चित करने के लिए गारंटीड आय आधारित लाभ कैश बोनसः सालाना प्रीमियम का एक हिस्सा पॉलिसीधारक को कैश बोनस को दिया जाएगा। सेवानिवृत्ति की आयः जीवन के सुनहरे वर्षों के दौरान न्यूनतम गारंटी के साथ बेहतर आय की पेशकश कर सेवानिवृत्ति की योजना बनाने में मदद करता है। फ्लेक्सिबिलिटी यानी लचीलापनः आय की चार अलग-अलग डिजाइनों में से चुनने का विकल्प देता है। इनमें जन्मदिन, वर्षगांठ जैसे खास दिनों पर आय पाने या भविष्य की जरूरतों के लिए जुटाने और जरूरत के हिसाब से पैसे निकालने जैसे विकल्प मिलते हैं सुरक्षा से जुड़े बेहतर फायदेः पॉलिसी कॉन्टिन्यूएंस बेनेफिट, इनबिल्ट एडिशनल एक्सिडेंटल बेनेफिट और वैकल्पिक शर्तों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाते हैं। वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देते हुए स्मार्ट वेल्थ एडवांटेज ग्रोथ पार प्लान ट्रांसजेंडर ग्राहकों को खास छूट और पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर महिलाओं को अतिरिक्त लाभ देता है। इन उपायों के माध्यम से मैक्स लाइफ इनोवेटिव बीमा उत्पादों के माध्यम से समावेशी और समतामूलक समाज को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here