मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव एक दिसंबर से होगा शुभारम्भ।

0
100
मौदहा हमीरपुर। मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव का आयोजन निजामी स्पोर्ट्स मौदहा के द्वारा आगामी एक दिसंबर से कराया जाएगा । जिसमें 01 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चार चरणों में अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उक्त जानकारी निजामी स्पोर्ट्स के अध्यक्ष बीतू बादशाह ने प्रेसवार्ता कर दी है।
कस्बे के रहमानिया स्पोर्ट्स ग्राउंड में प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं रहमानिया कालेज के संस्थापक मौलाना सलीम जाफरी साहब के नाम ‘मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव 2024’ का शुभारंभ निजामी स्पोर्ट्स मौदहा के द्वारा एक दिसंबर से रहमानिया स्पोर्ट्स ग्राउंड में हो रहा है। खेल महोत्सव शुभारंभ के पूर्व निजामी स्पोर्ट्स के अध्यक्ष बीतू बादशाह ने प्रेसवार्ता कर खेल आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिसमें बताया की खेल महोत्सव का शुभारंभ एक दिसंबर को होगा जिसके पहले चरण में अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा जो एक सप्ताह चलेगा। जिसमें हरियाणा, गोरखपुर, आगरा, दिल्ली, वाराणसी, झांसी, कानपुर व गाजियाबाद की टीमें प्रतिभाग करेंगी।इसके बाद दूसरे चरण 9 व 10 दिसंबर को वालीबॉल टूर्नामेंट होगा जिसमें कुल 11 टीमें प्रतिभाग करेंगी। तीसरे चरण 11 व 12 दिसंबर को अंडर-16 हाकी टूर्नामेंट होगा जिसमें गोरखपुर, चरखारी, बांदा सहित मेजबान टीम निजामी स्पोर्ट्स मौदहा प्रतिभाग करेंगी व अंतिम एवं चौथे चरण में अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट का भव्य आयोजन होगा। जिसमे पंजाब, लखनऊ, गाजीपुर, सैफई, महाराष्ट्र, झांसी, बनारस व राजस्थान की टीमें प्रतिभाग कर रही है। वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष बीतू बादशाह ने सभी नगर सहित क्षेत्रवासियों से खेल महोत्सव का आनंद लेते हुए उसको कामयाब बनाने की अपील की है। बताया की खेल महोत्सव की तैयारियां धीरे-धीरे पूरी होती जा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान निजामी स्पोर्ट्स मैनेजर नौशाद अहमद, प्रवक्ता मुशर्रफ कमाल उर्फ बाबूजी कप्तान सहित निजामी स्पोर्ट्स के सदस्य व पत्रकार उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here