अवधनामा संवाददाता
देवबंद (Deoband) कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अपने चरम पर है। जिले में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के बीच जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।नजला जुकाम की शिकायत होने के चलते मौलाना महमूद मदनी ने दिल्ली में कोरोना का टेस्ट कराया था। रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद वह देवबंद स्थित अपने आवास पर आराम करने के लिए आ गए थे। जमीयत के सचिव नियाज फारूकी ने बताया कि मौलाना की तबीयत ठीक है। उन्हें नजला-जुकाम की शिकायत है। कुशल डाक्टरों द्वारा घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा है। मौलाना मदनी के शुभचिंतकों ने उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआ की अपील की है।