मौलाना आज़ाद इंस्टिट्यूट आफ हयूमैनिटिज़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी :रज़िया कौसर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

0
108

महमूदाबाद, सीतापुर।
मौलाना आज़ाद इंस्टिट्यूट आफ हयूमैनिटिज़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, महमूदाबाद, सीतापुर के बीएड 2020 का परीक्षाफल छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय द्वारा घोषित कर दिया गया है जिसमे महाविद्यालय की मेघावी छात्रा रज़िया कौसर ने 826/1100 अंक प्राप्त करके महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया

वही फ़ैज़ अब्बास काज़मी 816/1100 अंक प्राप्त कर दुतिय स्थान प्राप्त किया

वही ज्योति वर्मा ने 813/1100 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान हासिल किया।

महाविद्यालय के सचिव डॉ0 अम्मार रिज़वी , अध्यक्ष डॉ0 ज़किया अम्मार रिज़वी एवम प्राचार्य डॉ0 ज़फ़र अब्बास एवम समाज के बुद्धिजीवियों तथा समस्त महाविद्यालय परिवार ने छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बधाई दी हैं, कार्यालय अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा एवम अच्छे अंको के साथ सभी ने परीक्षा पास की हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here