मौदहा हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में आगामी त्यौहार होली व रमजान के मद्देनजर अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहें अभियान के सिलसिले में थाना मौदहा पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुहल्ला तकिया में घर के अन्दर ताश पत्तो से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना मौदहा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 93/2025 धारा 3/4 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई ।जुआरियों
इदरीस अहमद पुत्र अब्दुल हलीम निवासी मुहल्ला हुसैनिया, अजहरूद्दीन पुत्र कमरूद्दीन निवासी मुहल्ला तकिया,इश्तेयाक पुत्र मुस्ताक निवासी मुहल्ला पूर्वी तरौस,
आम आमादमी पार्टमो के कार्य कर्ता मोहम्मद साबिर पुत्र जलील अहमद निवासी मुहल्ला बाघू कस्बा,
शमसाद पुत्र लल्लन निवासी मुहल्ला क्योटरा हुसैनगंज, ऐजाज अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी मु0 इलाही तालाब व इरशाद अहमद पुत्र मुहम्मद अहमद निवासी मुहल्ला तकिया कस्बा व थाना मौदहा आदि को गिरफ्तार किया गया मौके से बरामद की गयी वस्तुएँ
मालफड़ 51,200 /- रुपये, जामातलाशी 950/- रुपये, व52 अदद ताश पत्ते 01 अदद मोटरसाइकिल।
कुल बरामद रुपये- 52,150/-
Also read