Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeMarqueeवित्तीय वर्ष 23 व 24 की प्रथम बैठक आयोजित

वित्तीय वर्ष 23 व 24 की प्रथम बैठक आयोजित

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो सदर ब्लाक सभागार में वित्तीय वर्ष 23 व 24 की प्रथम बैठक निर्धारित समय अनुसार शुक्रवार को की गई बैठक में मुख्य अतिथि सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत की राजस्थानी की गई जिसमें संबंधित कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी व ग्राम प्रधान व बीडीसी ब्लॉक के स्टाफ मौजूद रहे।
ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने बताया कि बैठक के दौरान जिला अधिकारी शेषनाथ चौहान खंड विकास अधिकारी प्रभारी व डीपीआरओ विशाल सिंह द्वारा योजनाओं के संबंध में डीसी कार्यालय द्वारा समूह द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु आपके कार्य के संसाधन के स्रोत परियोजना निदेशक डीआरडीए द्वारा आवास के मानक एवं मध्य प्रांत की याद साथ ही बन रहे आवास की जानकारी सीडीपीओ द्वारा बाल विकास के संबंध में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण स्वास्थ्य कुपोषण का वितरण बीते 3 वर्ष से 9 वर्ष के बच्चों के पढ़ाई क्यों पोषाहार अनुसार कुपोषित जीव कुपोषण बच्चों के लिए अलग से पोषाहार की व्यवस्था जानकारी से डी आर आर ओ व्यक्तिगत वही शौचालय हेतु अनुदान एसबीएम सेकंड चरण
ठोस / अपशिष्ट कडे की डम्पिंग हेतु का कार्य चलाने की जानकारी दी गयी परंतु चिकित्साधिकारी द्वारा परशुओं के वैक्सिनेटर एवं कृत्रिम गर्भदान इख वर्तमान समय मे गला खोइ के वैक्सिनेशन का टीका दो दिन प्राप्त होने की जानकारी दी गयी, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा पेंशन विभिन्न प्रकार की पैरान के साथ-साथ आयम पद्धति योजना, सायकिल योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना जिसमे 50% ऊपर SC आबादी के ग्रावो की जानकारी दी गयी। जिला पूर्ति विभाग हाथ अवगत कराया गया कि इस जनपद का कार्य पूर्ण हो जिससे के कारण वर्तमान में अंतिम बजट बढ़ाने का कार्य नही हो पा रहा है। खाद्यान्न वितरण का कार्य पूर्व के अनुसार चलाया जा. जा रहा है।
खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सेव पंचायत द्वारा कराये जा रहे कार्यो के सम्बन्ध मे रुवगत कराया गया कि वर्ष 2021-22 के समस्त 37 कार्य करा लिये गये, 2022-23 के अन्ततिम चरण में 20 पंचम वित्त मे २० कार्यो के २० कार्य पूर्वी पन्द्रहवां वित्त मे 23 कार्यो के 18 कार्य पूर्ण 05 कार्य चल रहे ही 2022-23 के द्वितीय चरण मे कुल 21 कार्य के कार्य पूर्वी शेष 9 8 क आरम्भ शेष 12 कार्य अनारम्भ है। वर्ष 2023-24 हेतु 330 लाख की कापियोजना तैयार कर कार्य कराने हेतु सर्वसम्मति से सदन द्वारा स्वीकृति दी गयी अन्त मे मा प्रमुख जी द्वारा उपस्थित सद एवं अधिकारियों का आभार प्रकार करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी। इस दौरान अवधेश चौबे ,सुरेश शुक्ला, सुधीर श्रीवास्तव, दिलीप पटेल, पवन शुक्ला ,रामसेवक सिंह, संतोष ,चंद्रभान सिंह ,अनूप तिवारी ,मंगल सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular