शपथ ग्रहण के साथ गठित हुई मथौली नगर की सरकार

0
97

अवधनामा संवाददाता

मथौली बाजार, कुशीनगर। नवसृजित नगर पंचायत मथौली की सरकार का गठन शपथ ग्रहण के साथ हो गया। शुक्रवार को नगर स्थित राधिका देवी इंटर कालजे में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि कुशीनगर के सांसद विजय दूबे, रामकोला विधायक विनय गौड़, हाटा विधायक मोहन वर्मा की मौजूदगी में चेयरमैन नवरंग सिंह को एसडीएम हाटा वरुण पांडेय दिलाया। इसके साथ ही 16 सभासदों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने गणमान्यजनो को विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में नगर में विकास कार्यों को लेकर नए आयाम दिए जाएंगे। डबल इंजन की सरकार के साथ तीसरे इंजन के जुड़ जाने के बाद विकास गति मिलेगी। कहा कि योजनाओं का लाभ धरालत पर उतारा जायेगा। इसके लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार कटिबद्ध है। हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि मथौली के विकास के लिए मेरा पूरा प्रयास रहेगा। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता संजय सिंह मुन्ना व अध्यक्षता रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौंड ने किया। इसके पूर्व नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा सभी अतिथियों को बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। शपथ ग्रहण समारोह में आए सभी अतिथियों के प्रति अधिशाषी अधिकारी अम्बरीष कुमार सिंह द्वारा आभार प्रकट किया गया।

इस मौके पर अजय गोविंद राव शिशु, राधेश्याम दीक्षित, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, ज्ञान चंद्र कुंवर, आनंद मिश्रा, रामक्यास सिंह, प्रिंस जायसवाल, प्रिंस मद्धेशिया, अदालत प्रसाद, रविंद्र सैनी, मनीष सिंह, दिनेश राव, हरेराम शर्मा, व्यास मुनि सिंह, कृष्ण कुमार मद्धेशिया, इंद्रजीत सिंह, महेंद्र सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।इन्होंने ने ली शपथ

नगर पंचायत मथौली के वार्ड नंबर 1 से पुनीता देवी, वार्ड नंबर 2 अशोक पासवान, वार्ड नंबर 3 किरण राव, वार्ड नंबर 4 से प्रिंस जायसवाल, वार्ड नंबर 5 रामकृपाल उर्फ धमारी यादव, वार्ड नंबर 6 शैल देवी, वार्ड नंबर 7 सोनी देवी, वार्ड नंबर 8 पवित्री देवी, वार्ड नंबर 9 विमला देवी, वार्ड नंबर 10 चंद्रावती देवी, वार्ड नंबर 11 रविंद्र कुमार सैनी, वार्ड नंबर 12 आशा देवी, वार्ड नंबर 13 प्रिंस मद्धेशिया, वार्ड नंबर 14 मानवेंद्र प्रताप सिंह, वार्ड नंबर 15 से पारस साहनी व वार्ड नंबर 16 से हेमंत सिंह ने पद एव गोपनीयता का शपथ लिया।

बिना भेदभाव नगर में होगी चहुमुखी विकास : नवरंग

सड़क, पानी, बिजली और साफ सफाई रहेगी प्राथमिकता

मथौली, बाजार, कुशीनगर। शुक्रवार को शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवरंग सिंह ने कहा कि नगर में बिना भेदभाव विकास कार्यों को तरजीह दी जायेगी। विकास के नाम पर सबको साथ लेकर चला जाएगा। जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे अध्यक्ष चुना है उसके लिए मैं आभार व्यक्त कर रहा हूं। शहर का विकास तेजी से कराया जाएगा। सड़क, पानी, बिजली, आवास, पेंशन और साफ सफाई प्राथमिकता में रहेगी। कहा कि नगर में कोई भी व्यापारी हो या आम नागरिक जहां कहीं भी मेरी आवश्यकता पड़ेगी, वहां मुझे पाएंगे। सबके दुख सुख में भागीदारी बनुगा। आप लोगों का सहयोग नगर के विकास में गति प्रदान करेगा। हालांकि वे अपने इस बात पर कितना खरा उतरेंगे, ये तो आने वाले पांच सालो में उनके द्वारा कराए गए विकास कार्य ही बतायेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here