मथौली बाजार को मिला नगर पंचायत का दर्जा, लोगों में खुशी

0
224
अवधनामा संवाददाता
कस्बे में कार्यकर्ताओं ने जनप्रतिनिधियों को फूल मालाओं व ढोल-नगाड़ो से किया स्वागत
कुशीनगर। मथौली बाजार को नगर पंचायत बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए शासन ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। बता दें कि इसके पूर्व कैबिनेट की बैठक में मथौली बाजार को नगर पंचायत का दर्जा नही मिला था जिससे लोगों में मायूसी थी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद नगर पंचायत का नोटिफिकेशन मिलते ही क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते नजर आ रहे थे। उधर गुरुवार को मथौली बाजार में कार्यकर्ताओं ने रामकोला विधायक सहित भाजपा के पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़ो के साथ भव्य स्वागत किया।
बता दें कि मथौली बाजार हाटा-कप्तानगंज मार्ग पर स्थित है। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस चौकी, सेनानियों का स्मारक, विद्युत सब स्टेशन, कृषि रक्षा इकाई केंद्र, कोऑपरेटिव, पशु चिकित्सालय, दो बैंक, दो एटीम सहित आधा दर्जन मान्यता प्राप्त विद्यालय व डिग्री कालेज स्थापित है। मथौली बाजार की गिनती जिले के प्रमुख बाजारों में होती है। मथौली बाजार नगर पंचायत में मथौली के अलावा हरैया, फरदहा, बारीगांव लोहेपार, सिरसिया, तथा बहुआस गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव जारी किया गया है।
भाजपा जिला महामंत्री राणा राव ने खुशी जताते हुए कहा कि छः माह पहले मुख्यमंत्री योगी जी को मथौली बाजार को नगर पंचायत बनाने के लिए पत्रक दिया गया था। मथौली बाजार के समाजसेवी एवं पूर्व प्रधान प्रतिनिधि कृष्णमणि त्रिपाठी बबलू तिवारी ने कहा कि जो मथौली बाजार ब्लॉक मुख्यालय से उपेक्षित रहा लेकिन नगर पंचायत बन जाने से उसकी कमी दूर हो जाएगी। तथा आम लोगों को आवासीय योजना सहित अनेक योजनाएं आसानी से मिल जायेंगी। भाजपा जिला युवा मंत्री एवं पूर्व प्रधान बहुआस निवासी कुंवर आकाश सिंह ने कहा कि नगर पंचायत बन जाने क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा।
नोटिफिकेशन जारी होने पर लोगों ने बधाई दी
क्षेत्र के प्रिंस जायसवाल, प्रिंस मद्धेशिया, आकाश जायसवाल, राविन सिंह, संदीप जायसवाल, चितरंजन रस्तोगी, अमरनाथ जायसवाल, संजय मद्धेशिया, सोनू मद्धेशिया, नरेश कुमार रुंगटा, प्रमोद केजरीवाल, वीरेंद्र पाल, संजू जायसवाल, मणिकांत जायसवाल, संजय सिंह, राजेंद्र मद्धेशिया, राधेश्याम मद्धेशिया, मुख्तार अंसारी, रमेश जायसवाल, भगवान दास जायसवाल, सुरेश जायसवाल अभय प्रताप सिंह, सुरेंद्र साहनी सहित आदि लोगों ने बधाई दी है।
इन गांवों के प्रधानों की चली जायेगी कुर्सी
मथौली बाजार, सिरसिया, बहुआस, फरदहा रानीपार उर्फ हरैया, बहुआस व सिरसिया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here