अवधनामा संवाददाता
पीएमएसएमए दिवस पर सीएचसी मथौली में 140 महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
मथौली बाजार, कुशीनगर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सीएचसी मोतीचक मथौली में शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी हाटा वरुण कुमार पांडेय ने उक्त दिवस का निरीक्षण कर जानकारी लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजना की मदद से मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है।
चिकित्सकों ने महिलाओं के हीमोग्लोबिन, बीपी, गर्भवती महिलाओं की लंबाई, वजन, तापमान, यूरिन और शुगर आदि की जांच कर महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के लिए सलाह दी गई। उक्त दिवस पर एसडीएम हाटा वरुण पांडेय ने निरीक्षण कर स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र पर नियमित जांच व उच्च जोखिमयुक्त गर्भावस्था वाली चिह्नित लाभार्थी को प्रसव पूर्व जांच कर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है। हर माह 1, 9, 16 व 24 तारीख को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पीएमएसएमए दिवस और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक का आयोजन किया जाता है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर गर्भवतियों को प्रसव पूर्व जांच के साथ ही उन्हें परिवार नियोजन साधन के बारे में भी बताया जाता है। इस मौके पर 140 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेश मद्धेशिया, बीपीएम सुनील कुमार, सपना पांडेय, शबनम, राजेश कुमार, शैलेंद्री सिंह, गीता सिंह, कल्पना पांडेय, फ्रमासिस्ट सतेंद्र मिश्रा, सुधीर तिवारी, डॉ पिंकी जोशी सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।