ज्ञानचंद आजाद के जन्म दिवस पर निर्धन कन्याओं का सामुहिक विवाह कराया

0
1995

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। ज्ञानचंद आजाद फाउंडेशन द्वारा दिवंगत ज्ञानचंद आजाद के 73वें जन्म दिवस के उपलक्ष में निर्धन कन्याओं के सामुहिक विवाह एवं मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
बामियान बुध विहार में आयोजित कार्यक्रम में महापौर डॉ.अजय कुमार ने दिवंगत आजाद के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके संघर्ष और सानिध्य से वह युवावस्था से ही प्रभावित हैं, वह समाज को प्रगति पर ले जाने वाले व्यक्ति थे। पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने ज्ञानचंद आजाद के सुपुत्र सतीश आजाद को बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयास से ज्ञानचंद के आदर्शों और विचारों को आगे बढ़ाएंगे और सामाजिक न्याय की ज्वाला को प्रबल करेंगे। पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने भी उनके जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ज्ञानचंद आजाद ने शिक्षण संस्थाएं बनाई और बामियान बुद्ध विहार जैसी संस्था का गठन किया। हम उनको नमन करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडीएम मुजफ्फरनगर नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त गजेंद्र कुमार, सहायक अभियंता सुरेंद्र तोमर, विजय पाल सिंह, बामसेफ शैलेश चंद्र, सुधीर पंवार, अशोक भारती, सावित्री आजाद, अमित त्यागी, ओमप्रकाश, नरेश कुमार, सचिन सोनी, नरेश, राकेश आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here