टिकैत के आंसुओं ने बदला माहौल, अखिलेश ने किया किसानों के साथ खड़े होने का एलान

0
296

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गाजीपुर बार्डर पर पुलिस-प्रशासन और किसानों के बीच हुए टकराव के बाद किसान नेता राकेश टिकैत से फोन पर बात कर उनके साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया. अखिलेश यादव ने राकेश टिकैत की सेहत का हाल जाना और कहा कि चंद भाजपाइयों को छोड़कर सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानी किसानों के साथ हैं, उन्हें परेशान होने की ज़रूरत नहीं है.

गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा और लाल किले पर की गई तोड़फोड़ के बाद बैकफुट पर आये किसानों को गाजीपुर बार्डर से खदेड़ देने की पुलिस और प्रशासन ने रणनीति तैयार की थी. हिंसा के बाद किसान नेता वी.एम. सिंह गुट के किसानों का आन्दोलन खत्म कर वापस लौट जाने के बाद क्योंकि गाजीपुर बार्डर पर किसानों की संख्या कम हो गई थी इसलिए उन पर दबाव बनाना भी आसान हो गया था.

किसानों पर दबाव बनाने के लिए प्रशासन ने आन्दोलन स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स और रैपिड एक्शन फ़ोर्स को भेज दिया और किसानों को फ़ौरन धरना स्थल खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया. इससे किसान दबाव में आ गया लेकिन राकेश टिकैत ने धरना स्थल खाली करने से इनकार करते हुए आन्दोलन जारी रखने का एलान किया.

संवाददाताओं से मुखातिब किसान नेता राकेश टिकैत यह कहते हुए रो पड़े कि सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा कि अगर वह गिरफ्तारी दे देंगे तो उनके साथी किसानों को घर नहीं पहुँचने दिया जाएगा. उनके साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है. राकेश टिकैत ने शर्त रखी कि सरकार यह लिखकर दे कि उनकी गिरफ्तारी के बाद सरकार सभी किसानों को उनके घर पहुंचाएगी. टिकैत ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने ज़बरदस्ती की तो वह आत्महत्या कर लेंगे.

राकेश टिकैत को रोता देखकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में माहौल बदल गया. बड़ी संख्या में किसान दिल्ली बार्डर पर पहुँचने लगे. राकेश टिकैत के छोटे भाई नरेश टिकैत ने महापंचायत शुरू कर दी है.

अब प्रशासन एक तरफ नरेश टिकैत को समझाने में लगा है तो दूसरी तरफ राकेश टिकैत को घेरने पहुंचे पुलिसकर्मी अपनी गाड़ियों में सवार होकर वापस लौटने लगे हैं.

अखिलेश यादव ने राकेश टिकैत को फोन कर उनका हौसला बढ़ाया और साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी सरकार किसानों को प्रताड़ित कर रही है उसे पूरा देश देख रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो हरकत किसानों के साथ की है उसने बीजेपी समर्थकों का सर भी शर्म से झुका दिया है. अखिलेश ने कहा कि सरकार सबका पेट भरने वाले किसानों को भूखा रखना चाहती है.

यह भी पढ़ें : शिक्षा की नयी अलख जगाएगी ‘मास्साब’

यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता ने कीटनाशक पीकर की सुसाइड की कोशिश

यह भी पढ़ें : यूपी के लोगों को यह बड़ी राहत देने जा रही है योगी सरकार

यह भी पढ़ें : बिहार की सियासत में शाहनवाज़ के कद को लेकर सवाल

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि जनता और किसान अगले चुनाव में बीजेपी को जवाब देगी. अखिलेश ने लिखा, आज जिस तरह से छल-बल का प्रयोग कर भाजपा सरकार किसानों के आन्दोलन को कुचल रही है, उससे किसानों के साथ-साथ हर सच्चे भारतीय की आत्मा रो रही है. आज भाजपा जिन किसानों को सड़क से उठा रही है वह कल भाजपा को ही सड़क पर ले आयेंगे.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here