अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. दुश्मन देशों को करारा जवाब देने के लिए भारत ऐसी मिसाइल विकसित कर रहा है जिससे भारतीय वायु सेना दुश्मन को हवा में ही 160 किलोमीटर की दूरी पर ही मार गिराएगी. इस मिसाइल का वार इतना अचानक होगा कि दुश्मन को संभलने का मौका भी नहीं मिलेगा.
हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मार्क-2 का भारत इसी साल परीक्षण करेगा. वैज्ञानिकों के मुताबिक़ इस मिसाइल की रफ़्तार हवा की गति से चार गुना तेज़ है. यह मिसाइल इतनी कारगर है कि विजीबिल रेंज से बाहर भी दुश्मन को निशाना बना सकती है. इस साल इस मिसाइल का परीक्षण का काम पूरा हो जाएगा और साल 2022 में यह भारतीय वायुसेना का हिस्सा बन जायेगी.
मिसाइल प्रोग्राम से जुड़े पूर्व सेन्ट्रल एयर कमांडर एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा ने बताया कि हवा से हवा में मार कर सकने में सक्षम यह बियांड विजुअल रेंज मिसाइल है. लक्ष्य आँखों से नज़र नहीं आ रहा होगा तो भी यह सीधे अपने लक्ष्य पर हमला कर उसे तबाह कर सकती है.
यह भी पढ़ें : प्रियंका ने बोला पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा कृषि क़ानून इसलिए बनाए ताकि…
यह भी पढ़ें : पुलिस को लगातार कटघरे में खड़ा करने वाली खुशबू ही थी पति की कातिल
यह भी पढ़ें : फेसबुक और व्हाट्सएप को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
यह भी पढ़ें : म्यांमार में सैन्य तख्ता पलट के बाद सड़कों पर उतरे टैंक, जनता ने किया विद्रोह
मिसाइल की रफ़्तार को समझना हो तो यह दुश्मन की तरफ एक सेकेण्ड में 1.54 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. भारतीय वायुसेना स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस से इसे दागने पर विचार कर रही है.