कोरोना की ये वैक्सीन लगवाई है तो दूसरी खुराक दो महीने बाद

0
138
Biggest Nnews of Corona Virus Lucknow

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. कोरोना महामारी से निबटने के लिए देश में वैक्सीनेशन का काम काफी तेज़ी से चल रहा है. अब तक करीब साढ़े चार करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है. केन्द्र सरकार ने नेशनल टेक्निकल एडवायजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइज़ेशन और राष्ट्रीय विशेषज्ञों की सलाह पर वैक्सीन की दो डोज़ के बीच की समय सीमा को बढ़ाकर दो महीने कर दिया है.

Biggest Nnews of Corona Virus Lucknow

भारत में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया था तो यह बताया गया था कि पहली डोज़ लगने के बाद दूसरी डोज़ चार से छह हफ्ते में लग जानी चाहिए लेकिन अब विशेषज्ञों की सलाह के बाद सरकार ने दूसरी डोज़ छह से आठ हफ्ते में लगाने का निर्देश दिया है. सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि केन्द्र सरकार का यह निर्देश उन लोगों के लिए है जिन्होंने कोविशील्ड की डोज़ ली है. कोवैक्सीन लगवाने वालों पर यह नियम लागू नहीं होगा.

यह भी पढ़ें : यूपी में फिलहाल लॉकडाउन की कोई योजना नहीं

यह भी पढ़ें : इस अस्पताल की ओपीडी शाम को बन जाती है बार

यह भी पढ़ें : वैक्सीन लगवाने के 48 घंटे बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए इमरान खान

यह भी पढ़ें : वो चोर-डकैत हो, बलात्कारी हो, हेमंत है तो हिम्मत है

दूसरी तरफ अचानक से बढ़े कोरोना के मामलों के मद्देनज़र सरकार ने अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है. नागरिकों से भी सरकार ने कहा है कि वह कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें और खुद को इस महामारी से बचाएं.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here