अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. कोरोना महामारी से निबटने के लिए देश में वैक्सीनेशन का काम काफी तेज़ी से चल रहा है. अब तक करीब साढ़े चार करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है. केन्द्र सरकार ने नेशनल टेक्निकल एडवायजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइज़ेशन और राष्ट्रीय विशेषज्ञों की सलाह पर वैक्सीन की दो डोज़ के बीच की समय सीमा को बढ़ाकर दो महीने कर दिया है.
भारत में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया था तो यह बताया गया था कि पहली डोज़ लगने के बाद दूसरी डोज़ चार से छह हफ्ते में लग जानी चाहिए लेकिन अब विशेषज्ञों की सलाह के बाद सरकार ने दूसरी डोज़ छह से आठ हफ्ते में लगाने का निर्देश दिया है. सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि केन्द्र सरकार का यह निर्देश उन लोगों के लिए है जिन्होंने कोविशील्ड की डोज़ ली है. कोवैक्सीन लगवाने वालों पर यह नियम लागू नहीं होगा.
यह भी पढ़ें : यूपी में फिलहाल लॉकडाउन की कोई योजना नहीं
यह भी पढ़ें : इस अस्पताल की ओपीडी शाम को बन जाती है बार
यह भी पढ़ें : वैक्सीन लगवाने के 48 घंटे बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए इमरान खान
यह भी पढ़ें : वो चोर-डकैत हो, बलात्कारी हो, हेमंत है तो हिम्मत है
दूसरी तरफ अचानक से बढ़े कोरोना के मामलों के मद्देनज़र सरकार ने अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है. नागरिकों से भी सरकार ने कहा है कि वह कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें और खुद को इस महामारी से बचाएं.