अवधनामा ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार जिला न्यायालयों की सूरत बदलने जा रही है. इसके लिए बजट में 450 करोड़ रुपये के बजट का इंतजाम भी किया गया है. योगी सरकार न सिर्फ जिला न्यायालयों को नये भवन मुहैया करायेगी बल्कि वकीलों को भी हाइटेक चैम्बर देने का काम करेगी.
यूपी सरकार ने जिला अदालतों में वकीलों के आधुनिक चैम्बर बनाने के लिए 20 करोड़ रुपये की राशि जारी की है. इसके साथ ही जिला न्यायालयों के नये भवन के लिए 450 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. यह नये भवन भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. इन भवनों में न्यायिक अधिकारियों और वकीलों के साथ-साथ वहां जाने वालों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जायेगा.
यह भी पढ़ें : कोरोना से बचाव के लिए दिल्ली और छत्तीसगढ़ ने अपनाया यह तरीका
यह भी पढ़ें : नस्लीय टिप्पणी से नाराज़ ओबामा ने दोस्त की नाक पर जड़ा ज़ोरदार घूसा, फिर…
यह भी पढ़ें : चीन के साथ व्यापारिक रिश्तों के लिए फिर तैयार हो रहा है भारत
यह भी पढ़ें : अब अपराध बोध के साथ जियेगा ये मासूम
इसके अलावा सरकार हाईकोर्ट के जजों के रहने के लिए आवास बनाने पर 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट के भवन निर्माण पर भी सरकार 450 करोड़ रुपये खर्च करेगी.