Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeतो क्या किसान आन्दोलन के समर्थन में बीजेपी सांसद इस्तीफ़ा देने वाला...

तो क्या किसान आन्दोलन के समर्थन में बीजेपी सांसद इस्तीफ़ा देने वाला है

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद किसान आन्दोलन के समर्थन में इस्तीफ़ा देने वाले हैं. टिकैत ने कहा है कि बीजेपी के जितने सांसद हैं उतने दिन किसान आन्दोलन चलेगा.

राकेश टिकैत के इस एलान के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कोई बीजेपी सांसद इस्तीफ़ा देने वाला है या फिर हरियाणा या पंजाब का कोई सांसद इस्तीफ़ा देने वाला है.

राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार का कहना है कि किसान कहीं भी अपनी फसल बेच सकता है. किसी भी दाम पर बेच सकता है. तो फिर हम अपनी फसल संसद के बाहर बेचेंगे. वहां पर कृषि क़ानून पास हुए हैं तो ज़ाहिर है कि वहां एमएसपी की गारंटी भी मिल जायेगी. टिकैत ने देश भर के किसानों से कहा है कि वह अपनी फसल लेकर दिल्ली आयें और उसे संसद पर भेजें ताकि फसल के सही दाम हासिल हो सकें.

यह भी पढ़ें : कमलनाथ अपनी फिटनेस का राज़ बताने को तैयार मगर …

यह भी पढ़ें : विकास दुबे ने अमरीकी सेना की इस रायफल से किया था पुलिस टीम पर जानलेवा हमला

यह भी पढ़ें : चीनी हैकर्स के निशाने पर हैं भारतीय वैक्सीन डेवलपर

यह भी पढ़ें : यह आईटी सेल देगा किसान आन्दोलन को आँख दिखाने वाले को करारा जवाब

राकेश टिकैत ने कहा है कि बहुत जल्दी पश्चिम बंगाल में भी किसान पंचायत करेंगे और वहां के किसानों को जागरूक करेंगे. वह किसानों को बताएँगे कि कौन सी सरकार उनके हित में है. उन होने कहा कि कृषि क़ानून वापस होने तक आन्दोलन चलता रहेगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular